पंडित किशन महाराज की जयंती
पंडित किशन महाराज की जयंतीSocial Media

पंडित किशन महाराज की जयंती पर सीएम ने कहा- "आप सदैव संगीत के सच्चे साधकों के लिए महान प्रेरणा का स्रोत रहेंगे"

Pandit Kishan Maharaj Birth Anniversary: पंडित किशन महाराज की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें शत-शत नमन किया है।

हाइलाइट्स :

  • महान तबला वादक पंडित किशन महाराज की जयंती आज

  • किशन महाराज की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा

  • प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर उन्हें शत-शत नमन किया

Pandit Kishan Maharaj Birth Anniversary: पंडित किशन महाराज की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर उन्हें शत-शत नमन किया है।

किशन महाराज की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- पद्म विभूषण, पद्म श्री से अलंकृत, महान तबला वादक पंडित किशन महाराज जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, आपके तबले की धुन सर्वदा संगीत जगत की समृद्धि और मिठास का सशक्त आधार रहेगी। आप सदैव संगीत के सच्चे साधकों के लिए महान प्रेरणा का स्रोत रहेंगे।

आज के दिन हुआ था पंडित किशन महाराज का जन्म

किशन महाराज का जन्म वाराणसी के कबीरचौरा मोहल्ले में 03 सितंबर 1923 में पारंपरिक रूप से एक संगीतज्ञ के परिवार में हुआ था। बता दें कि, पंडित किशन महाराज (Kishan Maharaj) भारत के सुप्रसिद्ध तबला वादक थे, ये बनारस घराने के वादक थे।

  • इन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा सन 1973 में पद्मश्री और सन 2002 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।

  • किशन महाराज तबले के उस्ताद होने के साथ-साथ मूर्तिकार, चित्रकार, वीर रस के कवि और ज्योतिष के मर्मज्ञ भी थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co