पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर सीएम समेत नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मध्यप्रदेश। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है। आज के ही दिन साल 1964 में लाल बहादुर शास्त्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि:
जय जवान,जय किसान का नारा देकर भारत को नव शक्ति देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के सीएम उनके बलिदानों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। सीएम ने ट्विटर पर लिखा - हम दुनिया में तभी सम्मान पा सकते हैं,जब आंतरिक रूप से मजबूत हों-शास्त्रीजी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्रीजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं!
जय जवान,जय किसान का नारा देकर भारत को नव शक्ति व ऊर्जा से समृद्ध करने वाले नायक के रूप में आपको याद किया जायेगा।
मुख्यमंत्री
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:
लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश के ग्रहमंत्री ने ट्वीट करते हुए उन्हें याद किया है। शास्त्री जी को सादगी की मूर्ति बताते हुए लिखा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति भारत रत्न श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।
कमलनाथ ने ट्वीट कर दी श्रदांजलि :
पूर्व सीएम कमलनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर किया नमन। ट्वीट में लिखा- ‘जय जवान जय किसान’ सदाचार व सादगी के सच्चे प्रतीक, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजली व शत-शत नमन।
पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) ने ट्वीट कर लिखा- महान कर्मयोगी राष्ट्रनेता, सादगी और ईमानदारी की अनुपम मिसाल तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाने वाले राष्ट्रनायक व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शत्- शत् नमन। #lalbhadurshastri
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।