मातृभूमि के लिए महाराणा प्रताप का त्याग और समर्पण सदैव वंदनीय और पूजनीय रहेगा: मुख्यमंत्री
Death Anniversary: आज वीरता, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम की पराकाष्ठा, मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि है। बता दें, महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा हैं। इस मौके पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर नमन किया है।
महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन: सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, अद्भुत शौर्य एवं अदम्य साहस के प्रतीक, परम प्रतापी योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के लिए आपका त्याग और समर्पण सदैव वंदनीय और पूजनीय रहेगा।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आपकी गौरवगाथा सर्वदा युवा पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा व उत्थान के लिए प्रेरित करती रहेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज
सीएम ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन
इस मौके पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास स्थित सभागार में मातृभूमि के गौरव और आत्मसम्मान की रक्षा हेतु प्राणों का उत्सर्ग कर देने वाले परम प्रतापी, महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :
मातृभूमि के महान रक्षक, अदम्य साहस और स्वामिभान के प्रतीक, महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले मां भारती के पराक्रमी सपूत, शौर्य व स्वाभिमान के अमर प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर लिखा है कि, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन। राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप जी के स्वाभिमान, साहस, पराक्रम, और त्याग का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।