रांगेय राघव की पुण्यतिथि पर सीएम ने कहा-"आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुरभित करती रहेंगी"

Rangeya Raghav Death Anniversary: सुप्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार एवं कवि रांगेय राघव की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने दी विनम्र श्रद्धांजलि।
Rangeya Raghav Death Anniversary
Rangeya Raghav Death AnniversarySocial Media
Submitted By :
Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज हिंदी साहित्य के शेक्सपियर' नाम से ख्यातिप्राप्त रांगेय राघव की पुण्यतिथि

  • रांगेय राघव की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर रहा नमन है

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया

Rangeya Raghav Death Anniversary: आज हिंदी साहित्य के शेक्सपियर' नाम से ख्यातिप्राप्त रांगेय राघव की पुण्यतिथि आज देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर नमन किया है।

कवि रांगेय राघव की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कवि रांगेय राघव को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- सुप्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार एवं कवि रांगेय राघव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। अंधेरे के जुगनू, छोटी सी बात, घरौंदा जैसी आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुरभित करती रहेंगी।

असाधारण प्रतिभा के धनी रचनाकार थे रांगेय राघव

रांगेय राघव का निधन 12 सितंबर 1962 को मुंबई में कैंसर से हुआ था। बता दें, रांगेय राघव असाधारण प्रतिभा के धनी रचनाकार थे। हिन्दी के विशिष्ट और बहुमुखी प्रतिभावालों में से एक थे। इनका मूल नाम टी.एन.बी.आचार्य था। हिन्दी साहित्य का सभंवत: ऐसा कोई अंग नहीं है, जहाँ हिन्दी साहित्य के साधक डॉ. रांगेय राघव ने अपनी साधना का प्रयोग न किया हो। ये गौर वर्ण, उन्नत ललाट, लम्बी नासिका और चेहरे पर गंभीरतामयी मुस्कान बिखेरे हुए हिन्दी साहित्य के अनन्य उपासक थे। वे रामानुजाचार्य परम्परा के तमिल देशीय आयंगर ब्राह्मण थे।

रांगेय राघव के पुरस्कार

  • रंगे राघव जी को वर्ष 1947 में हिंदुस्तान अकादमी पुरस्कार मिला।

  • वर्ष 1957 व 1959 को उत्तर प्रदेश सरकार का पुरस्कार मिला।

  • वर्ष 1954 को डालमिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • वर्ष 1961 में राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।

  • वर्ष 1966 को मरणोपरांत महात्मा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co