रास बिहारी बोस की जयंती और भगवत रावत-आशुतोष मुखर्जी की पुण्यतिथि पर CM ने किया याद, दी श्रद्धांजलि
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान क्रांतिकारी एवं आजाद हिन्द फौज के संगठनकर्ता रास बिहारी बोस (Rash Behari Bose) की जयंती और साहित्यकार एवं निबंध लेखक भगवत रावत (Bhagavata Ravata) -बैरिस्टर सर आशुतोष मुखर्जी (Ashutosh Mukherjee) की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें याद किया है।
रास बिहारी बोस की जयंती पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-
रासबिहारी बोस भारत के एक क्रान्तिकारी नेता थे आज रास बिहारी बोस की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। ऐसे में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान क्रांतिकारी एवं आजाद हिन्द फौज के संगठनकर्ता रास बिहारी बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में दिया गया आपका अमर योगदान सदैव भारतवासियों में देशप्रेम का संचार करता रहेगा।
भगवत रावत की पुण्यतिथि:
भगवत रावत की पुण्यतिथि पर सीएम ने कहा- मध्यप्रदेश की माटी में जन्मे, समकालीन हिंदी कविता के शीर्षस्थ कवि, साहित्यकार एवं निबंध लेखक भगवत रावत जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। समुद्र के बारे में, दी हुई दुनिया, हमने उनके घर देखे आदि आपकी रचनाएं साहित्य जगत को सदैव सुवासित करती रहेंगी।
एक प्रगतिशील कवि एवं निबन्ध लेखक थे भगवत रावत
बता दें, भगवत रावत एक प्रगतिशील कवि एवं निबन्ध लेखक थे। भगवत रावत मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष और 'वसुधा' पत्रिका के संपादक भी रहे। भगवत रावत समकालीन हिन्दी कविता के शीर्षस्थ कवि, साहित्यकार और मेहनतकश मज़दूरों के प्रतिनिधि कवि के रूप में प्रसिद्ध रहे।
आशुतोष मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि: CM
आशुतोष मुखर्जी बंगाल के ख्यातिलब्ध बैरिस्टर तथा शिक्षाविद थे। आज आशुतोष मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने कहा- आधुनिक बंगाल के निर्माता और बंगाल के शेर के रूप में विख्यात महान शिक्षाविद् , बैरिस्टर सर आशुतोष मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं राष्ट्र के उत्थान में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।