Jaora SDM : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जावरा एसडीएम जिला मुख्यालय अटैच

Jaora SDM District Headquarters Attached : मुख्यमंत्री ने कहा, रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
Jaora SDM District Headquarters Attached
Jaora SDM District Headquarters AttachedRaj Express

हाइलाइट्स :

  • ग्रामीणों से अभद्रता करते वीडियो हुआ था वायरल।

  • पहले भी कई SDM पर एक्शन ले चुके हैं मुख्यमंत्री।

  • रतलाम कलेक्टर ने भी मांगा था जावरा SDM से जवाब।

Jaora SDM District Headquarters Attached : मध्यप्रदेश। ग्रामीणों के साथ के साथ अभद्रता करते रतलाम जिले के जावरा एसडीएम का वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था। सीएम डॉ मोहन यादव ने इस मामले में एक्शन लेते हुए जावरा एसडीएम अनिल भान को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एसडीएम अनिल भाना द्वारा की गई अभद्रता की निंदा भी की है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जावरा एसडीएम जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में कहा कि, "रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

दरअसल रतलाम जिले के जावरा तहसील के ग्राम खजुरी बड़ायला गांव में रेलवे द्वारा ट्रैक के दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए कुछ ग्रामीणों की भूमि का अधिग्रहण किया गया। ग्रामीण सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में दिए गए मुआवजे के से खुश नहीं थे तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसकी सूचना जावरा SDM को दी गई।

जावरा SDM, ग्रामीणों के साथ सुलह करने पहुंचे थे लेकिन सुलह की जगह वे खुद ही ग्रामीणों पर चिल्ला पड़े। इस पूरे प्रकरण को कैमरा में कैद कर लिया गया। वीडियो में जावरा SDM ग्रामीणों को गाली देते भी नजर आए। जब ग्रामीणों ने उनसे शालीनता से बात करने का आग्रह किया तो उन्होंने कहा कि, "मेरे से तमीज से रहना मुझे जानते नहीं हो गालियां तो पच्चीस दूंगा। लेना हो तो लो नहीं तो जा (जमीन की बात करते हुए), तुम्हारी, मय्या का....तुम्हारी, चलो रे ए भाटी जी जाओ ले लेंगे जमीन इनसे तुम चिंता मत करो।"

इस मामले में एसडीएम अनिल भाना ने सफाई देते हुए कहा था कि, मैंने किसी को गाली नहीं दी। पहले किसानों ने गाली दी थी। जब मैं बोलने लगा तो वीडियो बनाया गया। इस मामले में रतलाम कलेक्टर ने भी SDM से जवाब मांगा था। अब मुख्यमंत्री ने एक्शन लेते हुए इन्हे जिला अटैच कर दिया है। इसके पहले मुख्यमंत्री यादव शाजापुर और बांधवगढ़ SDM पर भी अभद्रता करने के चलते एक्शन ले चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com