One Plant A Day: भोपाल के स्मार्ट पार्क में सीएम ने लगाए पीपल, जामुन और अमरूद के पौधे
One Plant A Day: सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन पौधारोपण कर हैं। ऐसे में आज मुख्यमंत्री ने पीपल, जामुन और अमरूद के पौधे लगाए है। इस अवसर पर सीएम चौहान ने कहा कि, प्रत्येक विशिष्ट अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करें।
भोपाल के स्मार्ट पार्क में लगाए 3 पौधे
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पीपल, जामुन और अमरूद के पौधे लगाए। CM के साथ गौतम साल्वे और जयनारायण भाटी ने अपने जन्म दिवस पर पौधे रोपे। फिल्म अभिनेता नमन सोनी भी पौधरोपण में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री के साथ राम रघुवंशी, विनय अग्रवाल, दिपेन्द्र पाल, राघवेन्द्र यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, हिमांशु राजपूत, दिलीप रघुवंशी, सुशील भाटी, सुरेन्द्र सोनी, सुशील जी, सुश्री कृतिका,सपना,गुंजन, शौर्या व पूनम साल्वे पौधरोपण में सम्मिलित हुईं।
पीपल, जामुन और अमरूद के फायदे:
पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण को शुद्धशु करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है
जामुन को डायबिटीज के कंट्रोल के लिए बेहद उपयोगी माना गया है। जामुन में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, काबरेहाइड्रेड भरपूर मात्रा में होते हैं। जामुन के पेड़ की छाल, पत्तियां और गुठली भी बहुत फायदेमंद होती हैं।
अमरूद रोजाना खाने से सर्दी जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है, आंखों की चमक बढ़ाने के लिए डॉक्टर रोजाना अमरूद खाने की सलाह देते हैं।
एमपी में प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम लगातार जारी है, ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने One Plant A Day के अपने संकल्प के क्रम में कई पौधे लगाए है। CM ने कहा कि, हमें आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर धरती छोड़ने के लिए वृक्षा-रोपण करना आवश्यक है। पौधरोपण से धरती को समृद्ध करने और अपने मानवीय कर्तव्य को पूर्ण करने का जो अप्रतिम संतोष प्राप्त होता है, वह अद्वितीय है। आप भी वृक्षों की सेवा व पौधरोपण का संकल्प लें। आइये, मिलकर धरा को हम सब मिलकर समृद्ध करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।