सीएम ने लगाए गुलमोहर, टिकोमा और आंवला के पौधे🌱
सीएम ने लगाए गुलमोहर, टिकोमा और आंवला के पौधे🌱Social Media

One Plant A Day: आज सीएम शिवराज ने लगाए गुलमोहर, टिकोमा और आंवला के पौधे🌱

भोपाल, मध्यप्रदेश : पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुलमोहर, टिकोमा और आंवला के पौधे🌱लगाए है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है। पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज सीएम शिवराज ने गुलमोहर, टिकोमा और आंवला के पौधे🌱लगाए है।

आज सीएम शिवराज ने लगाए ये पौधे :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नायरा अकील, रायसेन के अभिषेक मिश्रा, दीपांश त्रिपाठी और कुमारी रूशाली मेहता ने अपने जन्म-दिवस पर परिजन और पारिवारिक मित्रों के साथ गुलमोहर, टिकोमा और आँवला के पौधे लगाए। अकील अंसारी, नाज़ली तबस्सुम, नोया फिरदौस, संत कुमार मिश्रा, रश्मि पाण्डेय, उमाशंकर त्रिपाठी, रविकांत त्रिपाठी, अरूणकांत त्रिपाठी, दीप्ति त्रिपाठी, नीता मेहता और राजीव मेहता ने भी पौधे-रोपण किया है।

गुलमोहर, टिकोमा और आँवला के पौधों का औषधीय महत्व

  • गुलमोहर के फूल एवं फलियां खाने की इच्छा बढ़ाने वाले मृदुकारी तथा पोषक होते हैं। पीला गुलमोहर ठंडा, स्निग्ध तथा तीनों दोषों को कम करने वाला होता है।

  • टिकोमा एक झाड़ी वाला वृक्ष है। इसको सजावट के लिए बाग़-बगीचों में लगाया जाता है। टिकोमा स्टांस को एक हर्बल दवाई के रूप में प्रयोग किया जाता है, इसका लगभग हर भाग औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है।

  • आंवले को आयुर्वेद में अमृतफल या धात्रीफल कहा गया है। यह अनमोल गुणों का खजाना है, विशेष रूप से पाचन से संबंधित रोगों और पीलिया के उपचार में आंवला उपयोग में लाया जाता है। आंवले में प्रचुर मात्रा में विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिएन्ट्स होते हैं।

बता दें, वैसे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक साल के लिए संकल्प लिया था और यह अवधि मार्च महीने में पूरी हो गई है, पर प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से वे आज भी रोज पौधे लगा रहे हैं। अब तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कई पौधे लगा चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- सीएम शिवराज' ने कई स्थानों पर लगाए पौधे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com