नए अध्ययन केंद्र खोलना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धि : डॉ यादव

भोपाल, मध्य प्रदेश : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय 134 नए अध्ययन केंद्र खोलने जा रहा है, जो आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।
नए अध्ययन केंद्र खोलना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धि : डॉ यादव
नए अध्ययन केंद्र खोलना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण उपलब्धि : डॉ यादवSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय 134 नए अध्ययन केंद्र खोलने जा रहा है, जो आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। इन केंद्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी। मंत्री डॉ. यादव मिंटो हॉल, भोपाल में मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालयों के अनुबंध समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव एवं उपस्थितजनों ने सीधी बस दुर्घटना में मृतकों की आत्म-शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजा भोज को हर क्षेत्र का ज्ञान था। इसे ध्यान में रखकर भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है। यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सकल पंजीयन अनुपात को बढ़ाने में गंभीरता से निर्वहन करेगा। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मंत्री डॉ. यादव ने रामचरित मानस से सामाजिक विकास पाठ्यक्रम एवं भोज कैलेंडर का विमोचन किया। कार्यक्रम में 134 नए अध्ययन केंद्र खोले जाने के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के अनुबंध-पत्र आदान-प्रदान किए गए। प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा देने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। उच्च शिक्षा के प्रति विभाग समर्पण भाव से कार्य कर रहा है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है।

दूरस्थ शिक्षा के लिए विवि करेगा नए-नए प्रयोग : कुलपति

कुलपति डॉ. जयंत सोनवलकर ने कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपने अभिनव प्रयास कर रहा है। विश्वविद्यालय आधुनिक तकनीकों के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के लिए नए-नए प्रयोग करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भोज मुक्त विश्वविद्यालय के ऑडियो-वीडियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. एसएल सोलंकी ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा पद्धति से आपकी शिक्षा-आपके द्वार के तहत 277 अध्ययन केंद्रों से विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही थी। अब 134 नए अध्ययन केंद्र खुल जाने से 411 अध्ययन केंद्रों द्वारा दो लाख से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ ले सकेंगे। कार्यक्रम में अपर आयुक्त उच्च शिक्षा चंद्रशेखर वालिम्बे, क्षेत्रीय निदेशक, अतिरिक्त संचालक, प्राचार्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com