Orange Alert: आज फिर मध्यप्रदेश के इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना

Madhya Pradesh Weather Update: राज्य में बारिश का दौर जारी है, आज फिर मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के श्योपुर, अशोकनगर सहित इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Madhya Pradesh Weather Update
Madhya Pradesh Weather UpdateSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में तेज बारिश का दौर जारी है, बता दें कि चंबल में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है लगातार बारिश की वजह से इलाके की नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है, नदी का पानी भी रपटा के ऊपर से बह रहा है वहीं, आज मौसम विभाग ने कई जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

श्योपुर, गुना, दतिया, शिवपुरी सहित 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जहां बीते दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों के हालात बेहाल हैं। वहीं, आज फिर मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के श्योपुर, अशोकनगर, गुना, दतिया, शिवपुरी, विदिशा, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार-

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार को मध्यप्रदेश के गुना, रतलाम, सागर, पचमढ़ी, शाजापुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, दमोह, टीकमगढ़, होशंगाबाद, उज्जैन, नरसिंहपुर, बैतूल, खंडवा, धार, रायसेन, मंडला, छिंदवाड़ा, जबलपुर बारिश हुई है।

मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मप्र पर सक्रिय है। मानसून ट्रफ भी कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। ट्रफ के कारण लगातार मिल रही नमी के कारण प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के जिलों में बारिश हो रही ।

भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं ये जिले :

बताते चलें कि एक सप्ताह से उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर ने ग्वालियर, चंबल संभाग, सागर संभाग के जिलों में भारी तबाही मचा दी है। विशेषकर शिवपुरी, श्योपुर, गुना, सागर जिले भीषण बाढ़ से जूझ रहे हैं, उधर विदिशा जिले में भी हुई भारी वर्षा ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश बनी मुसीबत, दर्जनभर से ज्यादा गांव में बाढ़ के हालात

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com