उज्जैन में पाटीदार डायग्नोस्टिक पर छापा, चोरी छुपे टेस्ट करने पर सेंटर सील

उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है, पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना अनुमति के रेपिड एंटीजन टेस्ट करने पर सेंटर को सील कर दिया है।
उज्जैन में छापामार कार्रवाई
उज्जैन में छापामार कार्रवाईSyed Dabeer Hussain - RE

उज्जैन, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां कोरोना का संक्रमण काल जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के माहौल में कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच उज्जैन में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर में बिना अनुमति के रेपिड एंटीजन टेस्ट करने पर सेंटर को सील कर दिया है।

कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर पड़ा छापा :

मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज एसडीएम संजीव साहू ने पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर फ्रीगंज पर जाकर छापामार कार्रवाई करते हुए जांच की, जांच में पाया गया कि पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा बिना अनुमति के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं तथा पॉजिटिव पेशेंट के संबंध में जिला प्रशासन को सूचना भी नहीं दी जा रही है। यह भी संभव है कि पॉजिटिव मरीज खुले में घूम कर दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर रहे हों, जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

सेंटर में चोरी छुपे किया जा रहा था रेपिड एंटीजन टेस्ट

बता दें कि पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर पर कोविड संदिग्ध मरीजों का बिना परमिशन रेपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा था, इसके अलावा बड़ी लापरवाही ये भी कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी उनकी जानकारी भी प्रशासन को नहीं दी जा रही थी, सूचना पाकर एसडीएम, सीएसपी, सहित अन्य अधिकारियों पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर को बंद करवाकर सील कर दिया।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज प्रशासन ने छापा मारकर एक डायग्नोस्टिक सेंटर सहित 4 दुकानें सील कर दीं, डायग्नोस्टिक सेंटर पर बिना परमिशन के कोरोना मरीज़ों की जांच की जा रही थी और पॉजिटिव मरीज़ों की जानकारी शासन से छुपायी जा रही थी इसके अलावा कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलने के कारण बाकी दुकानें सील कर दी गयीं।

कलेक्टर ने किया ट्वीट

उज्जैन कलेक्टर ने किया ट्वीट, एसडीम संजीव साहू एवं तहसीलदार अभिषेक शर्मा द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान वी मार्ट फेशन शॉप, मैजिक ओवन बेकरी, भोलेश ज्वेलर्स, रैलिश एग कार्नर को जनता कर्फ्यू व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया। सभी प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com