रक्तदान अमृत महोत्सव : प्रदेश पूरे देश में सर्वप्रथम
रक्तदान अमृत महोत्सव : प्रदेश पूरे देश में सर्वप्रथमSocial Media

रक्तदान अमृत महोत्सव : एक ही दिन में 25,000 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

पूरे देश में आज दिनांक 17 सितम्बर से आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में आनुपातिक रूप से सर्वाधिक रक्तदान कर मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल रहा है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। पूरे देश में आज दिनांक 17 सितम्बर से आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में आनुपातिक रूप से सर्वाधिक रक्तदान कर मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल रहा है। प्रदेश में 25000 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर अमृत महोत्सव में एक नया कीर्तिमान बनाया है। सामान्य दिनों की तुलना में आज लगभग दस गुना अधिक रक्त संग्रहित हुआ है। यह प्रदेश की सालाना रक्त आवश्यकता का सात प्रतिशत है। यह अभियान के प्रथम दिन की उपलब्धि है, पूरी अभियान अवधि में ये उपलब्धियां बढ़ना तय है।

अभियान का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने शिवपुरी जिले में किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में आयोजित शिविर में लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और रक्त दाताओं को सम्मानित भी किया।

रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक विशेष महा अभियान चलाकर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना है। अभियान के पहले ही दिन प्रदेश के सभी जिलों में स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ, रेडक्रॉस सोसाइटी, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद, विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।

आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को शाम 6:00 बजे तक का प्रदेश में कुल 574 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 25426 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र जारी किए गए जबकि 44354 स्वैच्छिक रक्त दाताओं ने पंजीयन कराया।

इस अवसर पर सभी जिलों के ब्लड सेंटरों द्वारा ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम जैसे कार्यशाला में रैली नुक्कड़ नाटक और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इन शिविरों में जिलों के सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठन और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। महाअभियान के अंतर्गत स्वैच्छिक रूप से रक्तदान के लिए इच्छुक नागरिकों का पंजीयन भी किया जा रहा है, ताकि उनके नजदीक किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होने पर उन पंजीकृत रक्तदाताओं से प्राप्त किया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com