कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैयाRE - Bhopal

MP Politics News : बीजेपी को 50 से ज्यादा सीटें मिलने पर, फूल सिंह बरैया राजभवन के सामने करेंगे मुंह काला

Phool Singh Baraiya Statement : फूल सिंह बरैया ने कहा वे अपने बयान पर कायम हैं और 7 दिसंबर को राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे। उन्होंने भांडेर में बीजेपी के धनश्याम पिरौनिया को मात दी है।

हाइलाइट्स

  • फूल सिंह बरैया 7 दिसंबर को राजभवन के सामने मुंह करेंगे काला।

  • दतिया जिले की भांडेर सीट से फूल सिंह लगभग 29 हज़ार वोटों से जीते चुनाव।

  • कुछ समय पहले बीजेपी की 50 सीट न आने का किया था दावा।

भोपाल। एमपी के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया बीते कुछ समय पहले अपने बयान से सुर्ख़ियों में आए थे। जिसको लेकर उन्होंने बड़ा दावा किया है कि वो अपने बयान पर कायम हैं और 7 दिसंबर को वे राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे।

दरअसल, बीते कुछ समय पहले फूल सिंह बरैया ने कहा था कि एमपी में बीजेपी को अगर 50 सीटें मिली तो मैं राजभवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला कर लूंगा।

फूल सिंह बरैया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। हालांकि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर चुनाव आयोग आज निष्पक्ष चुनाव कराता है, तो मैं लिखित रूप में कह सकता हूं कि भाजपा के मध्य प्रदेश में 50 विधायक भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए काला मुंह तो छोड़िये खून बहाकर भी अपना चेहरा लाल करना पड़े तो हम करेंगे।7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे मैं अपने हाथों से मुंह काला करूंगा।

बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया भांडेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वे 29 हजार 438 वोटों से चुनाव जीत भी गए। उन्होंने बीजेपी के धनश्याम पिरौनिया को मात दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com