14 सितम्बर को बीना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
14 सितम्बर को बीना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RE-Bhopal

PM Modi in Bina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी में छटवां दौरा,14 सितम्बर को आएंगे बीना

PM Modi MP Tour: पीएम मोदी प्रदेशवासियों को भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी की सौगात देंगे। यह लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है।

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही बीना का दौरा करेंगे।

  • इस दौरान भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • सीएम शिवराज ने विकास रथ कार्यक्रम में दी जानकारी।

  • इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित थे।

PM Modi MP Tour: भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश के बीना का दौरा करेंगे। इस बार पीएम मोदी प्रदेशवासियों को भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी की सौगात देंगे। यह लगभग 50 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। सीएम शिवराज ने मंगलवार को विकास रथ कार्यक्रम में जानकारी दी है।

बता दें, भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रिफाइनरी में किए जा रहे लगभग 50 हजार करोड़ के निवेश का भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को बीना आ सकते हैं। रिफाइनरी रोड स्थित हड़कलखाती ग्राम के पास उनकी सभा होगी। जिसका निरीक्षण कमिश्नर, कलेक्टर ने रविवार की शाम किया। इसके बाद वह रिफाइनरी के अंदर गए और बीपीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

मुख्यमंत्री निवास से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया गया है। इन विकास रथों के माध्यम से जिले में किए गए विकास कार्यों तथा गरीब कल्याण के प्रयासों को लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित थे। इसी दौरान सीएम शिवराज ने मैहर को जिला बनाने की बड़ी घोषणा भी की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

14 सितम्बर को बीना आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
CM शिवराज ने की मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की घोषणा...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co