PM Modi MP visit : PM मोदी एक दिन में करेंगे दो जनसभा, कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी मध्यप्रदेश दौरे पर
हाइलाइट्स :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सागर में जनसभा करेंगे।
गोरखपुर सांसद रवि किशन भी मध्यप्रदेश दौरे पर।
अनुराग सिंह ठाकुर दमोह और हरदा में करेंगे जनसभा को सम्बोधित।
भोपाल, मध्यप्रदेश। विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान की तारिख जैसे-जैसे निकट आ रही है प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ही रतलाम में जनसभा के लिए आये थे। अब रविवार को भी पीएम मध्यप्रदेश में जनसभा के लिए आ रहे हैं। पीएम रविवार को दो जनसभा को सम्बोधित करेंगे। एक जनसभा सिवनी और दूसरी जनसभा खंडवा में आयोजित होगी। पीएम के अलावा कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सभा मध्यप्रदेश के सिवनी में दोपहर 12:30 बजे होगी। इसके आलावा दूसरी सभा मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में होगी। इन सभाओं के माध्यम से पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। पीएम मोदी के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री भी इस समय मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार दूसरे दिन मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं कल ही राजनाथ सिंह ने जनसभा की थी अब शनिवार को भी कृषि उपज मंडी बामोरा जिला सागर में जनसभा करेंगे। इसके आलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रविवार को दमोह और हरदा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं गोरखपुर सांसद रवि किशन भी आज मध्यप्रदेश में चुनावी जनसभा के लिए आये हुए हैं। रवि किशन रविवार को अनूपपुर, कोतमा और रीवा में जनसभा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रतलाम जनसभा, विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।