PM Modi visit to Madhya Pradesh
PM Modi visit to Madhya PradeshRE-Bhopal

PM Modi MP visit : PM का एक महीने में छठवां दौरा, इंदौर में रैली के जरिये 5 विधानसभा सीट पर करेंगे प्रचार

PM Modi Indore Rally : पीएम मोदी का इंदौर दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, मालवा - निमाड़ क्षेत्र बीजेपी का काफी मजबूत गढ़ माना जाता है।

हाइलाइट्स :

  • 14 नवंबर को पीएम मोदी का एमपी में 6 वां दौरा।

  • इंदौर की पांचों विधानसभा में करेंगे रैली।

  • बड़ा गणपति से शुरू होगी रैली।

(हिमांशु सिंह बघेल) भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव के मतदान को लेकर सभी पार्टियां ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। 14 नवंबर को पीएम मोदी इंदौर दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी की रैली बड़ा गणपति से शुरू होगी और पांचो विधानसभा से होकर गुजरेगी। बता दें कि मालवा -निमाड़ बीजेपी का सबसे मजबूत गढ़ है। ये पीएम मोदी का नवंबर महीने में छठवां दौरा होगा।

दरअसल, पीएम मोदी का इंदौर दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, मालवा - निमाड़ क्षेत्र बीजेपी का काफी मजबूत गढ़ माना जाता है, और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज़ से भी जरूरी बताया जा रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में इंदौर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, मंदसौर सहित मालवा निमाड़ की सभी आठों सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं विधानसभा 2018 चुनावों की बात करें तो मालवा की 38 सीटों में से बीजेपी ने 19 सीटें जीती थी, कांग्रेस ने 18 सीट जीती थीं और एक सीट निर्दलीय को मिली थी।

मध्यप्रदेश में अब तक पीएम के दौरे :

  • 9 नवंबर को सतना, छतरपुर और नीमच में भी जनसभा की

  • पीएम मोदी की 8 नवंबर को गुना,मुरैना और दमोह में रैली थी

  • 7 नवंबर को सीधी में पीएम मोदी की जनसभा थी

  • 5 नवंबर को सिवनी और खंडवा में पीएम मोदी ने जनसभा की थी

  • पीएम मोदी की 4 नवंबर को रतलाम में चुनावी रैली की थी

  • 27 अक्टूबर - चित्रकूट दौरे में मफतलाल के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में शामिल हुए, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ भी किया था

  • 21 अक्टूबर - ग्वालियर सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस पर गए थे

  • 2 अक्टूबर - ग्वालियर में जनसभा के साथ शिलान्यास कार्यक्रम भी किये

  • 25 सितम्बर - भोपाल के जंबूरी मैदान में 'कार्यकर्ता महाकुंभ' को संबोधित किया था

  • 14 सितम्बर - बीना में पेट्रो - केमिकल का भूमिपूजन किया

  • 12 अगस्त - सागर में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास जी का मंदिर का भूमिपूजन करने आये

  • 1 जुलाई - शहडोल में आदिवासी समाज से जनसंवाद किया

  • 27 जून - भोपाल में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी

  • 24 अप्रैल - रीवा में शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे

  • 1 अप्रैल - भोपाल को वंदे भारत ट्रेन को सौंपा था

  • 9 जनवरी - इंदौर में अप्रवासी सम्मलेन में शामिल हुए थे

पीएम के एमपी में आने वाले संभावित दौरे :-

  • 13 नवंबर की छतरपुर में पीएम मोदी की रैली

  • 14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

  • 15 नवंबर को बैतूल में होगी पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com