Anuppur : अवैध कारोबार नहीं रोक पा रहे थाना प्रभारी

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : कच्ची, देशी-अंग्रजी शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़ पर नहीं कोई लगाम। बस स्टैन्ड, मेन रोड सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जारी है अवैध गतिविधियां।
अवैध कारोबार नहीं रोक पा रहे थाना प्रभारी
अवैध कारोबार नहीं रोक पा रहे थाना प्रभारीShrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। माईक-1 के सबसे होनहार थाना प्रभारी करंजिया से कोतवाली तक पीछे-पीछे पहुंचे थे, जहां विभागीय हक हड़पने तथा तत्कालीन संप्रदायिक हिंसा के दौरान इनके कार्यप्रणाली को लेकर संभाग तक शिकायतें पहुंची थी, जिसके बाद साहब ने राजेन्द्रग्राम का थानेदार बना दिया, लेकिन आज भी अवैध कारोबार को सह दे कर कमाई में अव्वल बने हुए हैं।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ़ की शांति व्यवस्था व अमन चैन हेतु जिस थानेदार को पुलिस अधिक्षक ने जिम्मेदारी सौंपी थी वह अपनी वर्दी और कसमों को भूल कर जन सेवा से कोसों दूर चला गया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल के द्वारा भोली-भाली जनता को वर्दी का रौब दिखाना और अवैध कारोबारियों से नाता जोड़ना इनके फितरत में समाहित हो चुका है, खुले आम होटलों, दुकानों और ठेलों में अवैध मादक सामाग्रियों का विक्रय हो रहा है, राजेन्द्रग्राम थाने में पदस्थ सिपाहियों को यह सब दिखाई नहीं देता है, इतना ही नहीं न्याय की आस में थाने पहुंचने वाले गरीब आदिवासियों को भी ठग लिया जाता है।

दुर्गा को दिया खुला संरक्षण :

राजेन्द्रग्राम के बाजार में पकरी टोला से कच्ची शराब का विक्रय करने वाले दुर्गा जायसवाल को प्रभारी ने अवैध कारोबार करने की खुली छूट दे रखी है। दुर्गा के द्वारा ग्रामीणों को शराब बनाने का ठेका देकर उसे अपने गुर्गो के माध्यम से राजेेन्द्रग्राम स्थित बस स्टैंड व बाजार सहित अन्य दुकानों में बेचने का कार्य किया जाता है। रोजाना लगभग 200 लीटर कच्ची शराब का विक्रय किया जाता है और पुलिस की नजर बंद पड़ी हुई है।

दिखावे के लिए कार्यवाही :

बीते दिनों स्थानीय लोगों ने अवैध बिक्री को लेकर आवाज उठाई तो थाना प्रभारी ने दिखावे के लिए 7 लीटर कच्ची शराब दस्तावेज में लिख कर कार्यवाही का ढोंग रच दिया, जबकी 2-2 लीटर वाली पानी बोतल में नाप के हिसाब से 3 लीटर कच्ची शराब भरा जाता है, जिसमें 14 बोतल पकड़ी गई थी और दुर्गाप्रसाद के नाम केवल 7 लीटर पर ही कार्यवाही कर दी गई।

जुआं का भी दे दिया ठेका :

राजेेन्द्रग्राम क्षेत्र में दुर्गा जायसवाल पर थाना प्रभारी नरेन्द्र पॉल इस कदर मेहरबान है कि अवैध शराब बेचने की खुली छूट के साथ अब जायसवाल के ग्रह ग्राम पकरी टोला में जुआं का कारोबार पर भी अपनी सहमति दे दी है। तभी तो खुले आम तास के खेल में दुर्गा जायसवाल का नाम प्रचलित हो गया है। कुल मिला कर प्रभारी के संरक्षण से अवैध कारोबार को संचालित किया जा रहा है।

यहां भी मिलती है शराब :

थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित सदाबहार होटल, सुनील जायसवाल, राजेश बस स्टैंड में धडल्ले से कच्ची शराब मुहैया कराते है, इनके साथ ही होटल संजू सेन, सोनू खान और अनिल परस्ते की बिरयानी दुकान में अनवरत कच्ची शराब उपलब्ध रहती है और इनके ठीहे तक दुर्गा जायसवाल के गुर्गे शराब को पहुंचाते हैं। जिसके बाद यहां से पूरे बाजार क्षेत्र में विक्रय किया जाता है।

प्रभारी की कार्यप्रणाली :

राजेन्द्रग्राम थाना में पदस्थ प्रभारी नरेन्द्र पॉल कई वर्ष पहले बिजुरी थाने में पदस्थ थे, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जुआं मामले में कार्यवाही करते हुए लाईन अटैच की कार्यवाही की थी, जिसके बाद मानपुर थाना चले गए थे, वहां से होते हुए डिंडौरी जिला में पदस्थ हुए थे, फिर कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ हुए जहां लोगों को झूठे मामले में अपराधी बनाने के साथ मारपीट कर दिया गया था, जिसकी शिकायत संभाग तक पहुंची थी। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले राजेन्द्रग्राम थाने के लिए उन्हें रवाना कर दिया गया, अब वहां भी इनकी कार्य प्रणालीसंतोष जनक नहीं है।

इनका कहना है

सजा व चालान कम होने के कारण ये लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं, हमारे द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

नरेन्द्र पॉल, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम

मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है, आप ने जानकारी दी है, मैं इस पूरे मामले की तहकीकात करवा कर कार्यवाही करता हूं।

संदीप भराडे, एसडीओपी, राजेन्द्रग्राम

मैं तत्काल थाना प्रभारी से बात करता हूं, अवैध कारोबारियों पर एक बार नहीं अगर दस बार भी कार्यवाही करना पड़े तो भी करेंगे।

अभीषेक राजन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com