Police MockDrill
Police MockDrillSocial Media

Jabalpur News: मॉकड्रिल में मुस्तैदी से लुटेरों को पकड़ती नजर आई पुलिस, वहां पेट्रोल पंप पर हो गई लूट

Loot : पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है। वहीं एसपी टीके विद्यार्थी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक ने रिस्पांस टाईम में पुलिस की मुस्तैदी एवं सतर्कता परखने मॉकड्रिल आयोजित की, जिसमें अधारताल, गोसलपुर व मंझौली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए लुटेरों को धर दबोचकर वरिष्ठ अधिकारियों की वाहवाही लूटी, लेकिन मंझौली के ग्राम सुनवानी स्थित पेट्रोल पंप पर अज्ञात तत्वों ने चौकीदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर 65 हजार रुपये की नगदी लूट ली। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है। वहीं एसपी टीके विद्यार्थी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

मंझौली पुलिस ने बताया कि गौरव श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी काकरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 20 जुलाई 2022 से विभांसी पेट्रोल पम्प ग्राम सुनवानी में मैनेजर का काम करता है।  पेट्रोल पम्प के मालिक अनिल जैन निवासी जबलपुर है। हमारे पेट्रोल पम्प में संजय तिवारी, अमित राजपूत, राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते हैं। बीती शाम लगभग 7 बजे बिक्री के लगभग 65 हजार रूपये तथा पुरानी बिक्री के 3 लाख 54 हजार रूपये बैंक बंद होने से नीचे के दराज में रखकर घर आ गया था। शाम लगभग 6.15 बजे छोटू भमिया ने उसे फोन कर बताया कि आज मैं कहीं जा रहा हॅू, सम्भवत: आज डियूटी पर नही आ पाउंगा। रात्रि डियूटी में राजा दाहिया एवं राजा दाहिया के पिता गनेश दाहिया जो रात में चौकीदारी करते हैं थे।

दाहिया ने फोन करके बताया कि पिताजी गनेश दाहिया को मारपीट कर लूट हो गयी है, आप जल्दी आओ,  वह पेट्रोल पम्प पहुॅचा, देखा सामने टेबल के पास कपड़े खून से सने हुये तथा कांच फूटे हुये थे। उसने जहां पैसे रखे थे दराज देखा तो ऊपर के दराज में रखे 65 हजार रूपये नहीं थे, फिर उसने नीचे की दराज देखा जो लॉक था। उसने चाबी से दराज खोलकर देखा तो बिक्री के पुराने रूपये 3 लाख 54 हजार रूपये रखे थे। उसने पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखा तो रात्रि लगभग 3 बजे एक व्यक्ति काले रंग का नकाब चेहरे में बांधकर सफेद रंग की शर्ट एवं पेंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे में सो रहे चौकीदार गनेश दाहिया को सिर में कुल्हाड़ी से मारकर आफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोड़कर अंदर घुसा है, फिर बाहर निकलकर भाग गया है। कोई अज्ञात बदमाश चौकीदार गनेश दाहिया पर कुल्हाड़ी से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचाकर  दराज में रखे लगभग 65 हजार रूपये लूटकर ले गया है।  कुछ देर में काम करने वाले अमित राजपूत, संजय तिवारी तथा मोहल्ले के लोग आ गये। जिसके बाद गनेश दाहिया को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली भिजवाये जहां से जबलपुर रिफर कर दिया है। एसपी ने आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आदेशित करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का  ईनाम घोषित किया है।

मॉकड्रिल में पुलिस ने दबोचे लुटेरे

एसपी टीके विद्यार्थी आदेशानुसार  2 लाख रूपये छीनकर भाग रहे बाईक एवं कार सवार लुटरों को पकडने हेतु मॉक ड्रिल की गयी। शहर एवं देहात थाना प्रभारियों केा वायरलैस सैट के माध्यम से बताया गया कि  तत्काल नाकेबंदी प्वाईट लगायें तथा लुटेरे जो एक काले रंग की पल्सर जिसका नम्बर 6234 है में 2 लड़के तथा सफेद रंग की तबेरा कार जिसका नम्बर 7042 है में सवार लुटेरे जो कि थाना ओमती अंतर्गत चंदन वन के पास एक व्यक्ति से बैग छीनकर भागे हैं, बैग में 2 लाख रूपये रखे हुये हैं। 

निर्धारित नाकेबंदी प्वाईटों के रूट पर मॉक ड्रिल में लगाये गये आरक्षक मोटर सायकिल से शहर के थाना क्षेत्र के प्रमुख तिराहेए चौराहों से तथा कार में सवार परीविक्षाधीन भापुसे आदर्शकांत शुक्ला एवं आरक्षक देहात के थाना क्षेत्र की प्रमुख सड़कों से होते हुये निकले। कार सवार लुटेरों को महाराजपुर फारेस्ट बैरियर पर थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा एवं उनकी टीम  द्वारा तथा गोसलपुर में थाना प्रभारी गोसलपुरअनिल मिश्रा व उनकी टीम के द्वारा एनएच 30 हाईवे रोड मोहतरा टोल नाके के पास तथा मंझोली इंद्राना में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ऋषभ बघेल व उनकी टीम के द्वारा पकड़ा गया। मॉक ड्रिल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को एसपी तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com