प्रधानमंत्री मोदी ने संजीवनी के बाद दी प्राणवायु : डॉ. मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश : अगले 15 दिन में पूरे देश में आक्सीजन की समस्या का हो जाएगा निदान। एक मई से होने वाली वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वर्कर को प्राथमिकता दी जाएगी।
नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर साधा निशाना
नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर साधा निशानाRaj Express

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहले वैक्सीन के रूप में संजीवनी दी। अब पूरे देश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश देकर उन्होंने ऑक्सीजन के रूप में प्राणवायु दी है। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में पूरे देश में आक्सीजन की समस्या का निदान हो जाएगा। डॉ. मिश्रा ने बताया कि एक मई से होने वाली वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वर्कर को प्राथमिकता दी जाएगी। डॉ. मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। अब विपक्षियों को समझ में आया होगा जो कि मोदी जी की विदेश यात्राओं पर आलोचना करते थे। मोदी जी की वैश्विक नीति और विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज सारा संसार हमारे साथ खड़ा है। मुंह चलाना अलग बात है और काम करना अलग बात है।

कांग्रेस ने कब मांगी माफी :

डॉ. मिश्रा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माफी मांगने वाले ट्वीट को लेकर कहा कि जब 84 का दंगा हुआ था तो राजीव जी ने माफी मांगी थी क्या? जब गोल्डन टेम्पल में निर्दोष लोगों को मारा तब इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी क्या? और कोरोना में टॉप पर चल रहे कांग्रेस शासित राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने माफी मांगी है क्या? दरअसल कमलनाथ ने प्रदेश में कोरोना के बिगडऩे हालात के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे जनता से माफी मांगने को कहा था। इसी के जवाब में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि दो लाख का कर्जा माफ नहीं हुआ तो कमलनाथ ने माफी मांगी क्या ? ऐसे व्यक्ति हमसे बोल रहे हैं माफी मांगो।

वैक्सीन ही कोरोना का स्थाई इलाज :

गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट में एक भी कांग्रेसी घर से नहीं निकल रहा है। अपने आप को उद्योगपति कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री का ऐसा कोई मित्र नहीं है क्या जो इस समय मदद कर सके और ऑक्सीजन देकर समस्या को दूर करें। विपक्ष का काम ट्वीट करके सिर्फ आलोचना करना है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे भ्रम फैला रहे हैं। कभी बीमारी पर कभी वैक्सीन पर। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोरोना का इलाज वैक्सीनेशन ही है। वैक्सीन स्थायी इलाज है, लेकिन कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति इसे लेकर प्रेरित नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रसी इसमें भी राजनीति ढूंढ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com