कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Syed Dabeer Hussain - RE

सवाल पर सवाल...अब कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- MP की जनता जानती है शिवराज जी आप झूठ की मशीन हैं

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए ये बड़ा बयान दिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP की सियासत में सवाल-जवाब का दौर शुरु हो गया है, ऐसे में नेताओं के बीच सवालों की सियासत लगातार चल रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ एक-दूसरे पर सवालों की बौछार कर रहे है। सीएम शिवराज के बाद अब कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। हाल ही में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए ये बड़ा बयान दिया है।

कमलनाथ का बयान-

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, शिवराज जी आप झूठ की मशीन हैं, यह तो मध्य प्रदेश की जनता जानती है लेकिन आप वैचारिक रूप से इतने दरिद्र और मर्यादा विहीन हैं, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। आज आपने रामचरितमानस की वह चौपाई मुझसे पूछी है जो दिनांक 10 फरवरी 2023 के प्रश्न में मैंने आपसे पूछी थी

सवाल पूछने तक में नकल करने वाले शिवराज जी आप हंसी के पात्र बनते जा रहे: कमलनाथ

एक के बाद एक ट्वीट कर कमलनाथ ने कहा कि, सवाल पूछने तक में नकल करने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान जी आप हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं। मेरा सवाल आपसे यह है कि आपने कुछ समय पहले बाल आशीर्वाद योजना शुरू की थी। जिसमें अनाथ बच्चों की मदद करने का झूठ आपने बोला था। सारे बच्चे चीख चीख कर कह रहे हैं कि मामा ने हमें धोखा दे दिया।

अनाथ बच्चों की आंहें सुनकर भी क्या आपका पत्थर दिल नहीं पिघलता: कमलनाथ

आगे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, इन अनाथ बच्चों की आंहें सुनकर भी क्या आपका पत्थर दिल पिघलता नहीं हैं। आप सत्य के मार्ग पर सच्चे हृदय से चलने की कोशिश तो करिए, गलत रास्ते पर भी चलेंगे तो ईश्वर आपको सही रास्ते पर ले आएगा। "उल्टा नाम जपत जग जाना बाल्मीकि भए ब्रह्म समाना।"

इससे पहले सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कमलनाथ पर हमला बोला था नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर- CM का कमलनाथ पर हमला, पूछा- बताएं बेटियों की निःशुल्क शिक्षा का वादा क्यों नहीं हुआ पूरा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co