Raisen Accident: बाइक सवार को बचाने यात्रियों से भरी बस दुकान में घुसी, हादसे में एक की मौत
रायसेन, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। एक के बाद एक हो रहे भीषण सड़क हादसों में लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब हाल ही में खबर मिली है कि, प्रदेश के रायसेन में हादसा हुआ है, इस हादसे में एक की मौत हो गई है।
बाइक को चपेट में लेते हुए बस दुकान में जा घुसी
ये हादसा मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हुआ है। रायसेन में बाइक सवार को बचाने यात्रियों से भरी बस रोड किनारे दुकान में घुस गई, वहीं बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे में एक की मौत-
मिली जानकारी के अनुसार, रायसेन शहर के भोपाल रोड बिलखिरिया पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलाकर बाइक सवार जैसे ही रोड पर आया तो भोपाल की ओर से आ रही बस ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की पर रफ्तार तेज होने के कारण बस चालक ने बस रोड किनारे दुकानों में घुसा दी वहीं बस की चपेट में बाइक सवार भी आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताते चलें कि, जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, इस पहले सिवनी में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, नागपुर से ग्वालियर की तरफ जा रही एक कार पुल की दीवार से टकरा गई, और पलटी खाते हुए सड़क किनारे नाली में जा गिरी, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।