Raksha Bandhan 202
Raksha Bandhan 202 Priyanka Yadav-RE

Raksha Bandhan 2023: सीएम समेत नेताओं ने दी भाई-बहन के पवित्र स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की बधाई

Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के पवित्र स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए सीएम ने कहा- पीएम मोदी ने दी रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात...

हाइलाइट्स :

  • हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता रक्षाबंधन

  • रक्षाबंधन के पावन पर्व की नेताओं ने दी हार्दिक शुभकामनाएँ

  • इस अवसर पर सीएम ने कहा- पीएम मोदी ने दी रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है क्योंकि यह पर्व भाई बहन के प्रेम को दर्शाता है। हर वर्ष सावन पूर्णिमा पर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस वर्ष भद्रा काल के चलते रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों को दोनों दिन (30-31 अगस्त) राखी बांध सकती हैं।

इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी ट्वीट कर बधाई संदेश जारी किये है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को आत्‍मीय बधाई। बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन होता है। इस मंगल अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्‍वस्‍थ, सुखी एवं प्रसन्‍न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही शुभकामनाएं!

पीएम मोदी ने दी रक्षाबंधन पर बहनों को बड़ी सौगात-शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा-बंधन के पावन पर्व पर देश की सभी बहनों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 200 रुपए की कटौती करने के साथ कई बड़ी सौगातें दी हैं। चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनका आभार माना है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 200 रुपए की कटौती का फैसला नेतृत्व की संवेदनशीलता तथा सहृदयता को दर्शाता है। यह राहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च में प्रदान की गई 200 रुपए की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। इस प्रकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी लगभग 10 करोड़ 35 लाख बहनों को 700 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। साथ ही उज्ज्वला योजना में बहनों को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी भी दी गई है, मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अभूतपूर्व निणर्यों के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

VD शर्मा और हितानंद ने दी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के मंगल कामना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व मानवीय संवदेना, जनसरोकार तथा राष्ट्र सुरक्षा का संकल्प है।

VD शर्मा ने कहा कि, रक्षाबंधन का मांगलिक पर्व मानवीय रिश्तों में नवीन ऊर्जा का संचार करता है। बहनें नई उमंगों और उत्साह के साथ भाईयों की कलाईयां सजाती हैं। सदियों से मनाये जा रहे इस पर्व में सात्विकता और सांस्कृतिक बोध समाहित हैं। सांस्कृतिक परम्पराओं और भारतीय आदर्शों का पर्व है।

रक्षाबंधन पर्व की समस्त देश-प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई: गृहमंत्री

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- भाई-बहन के असीम स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की समस्त देश-प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। मां पीतांबरा से कामना है कि यह पवित्र पर्व आप सभी के जीवन में स्नेह, सम्मान एवं समर्पण की वृद्धि करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co