कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला Social Media

नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची: रणदीप सुरजेवाला

MP Election 2023: मध्‍यप्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, इस बीच चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान सामने आया है।
Submitted By :
Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर

  • चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता का बयान

  • रणदीप सुरेजवाला बोले- कांग्रेस प्रत्‍याशियों की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन जारी होगी

MP Election 2023: एमपी में चुनावी जंग का ऐलान हो चुका है। इस बार प्रदेश में एक ही चरण में मतदान 17 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। ऐसे में मध्‍यप्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इस बीच चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान सामने आया है।

चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि के पहले दिन जारी की जाएगी। रणदीप सुरजेवाला ने कहा- "काफी सीटों पर चर्चा हुई और बहुत सकारात्मक चर्चा हुई...जिस प्रकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समन्वय बना रहे हैं, यह दर्शाता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में एक अप्रत्याशित जीत की ओर कदम बढ़ा रही है"

बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्‍ली में हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता शामिल हुए। जिसके बाद कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि, कांग्रेस प्रत्‍याशियों की पहली सूची नवरात्र के पहले दिन जारी होगी।

वही, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि "अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है, फिर से हमारी बैठक होगी, तभी लिस्ट फाइनल करेंगे। हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे। हम उस रफ्तार से चल रहे है कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें।

  • 15 अक्टूबर को पहली सूची

  • 16 अक्टूबर को वचन पत्र और दूसरी सूची

  • 17 अक्टूबर को तीसरी और अंतिम सूची

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co