Ashoknagar : सलाम दिल से... रियल कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

रविवार को राज एक्सप्रेस एवं पॉजिटिव इंडिया की ओर से सलाम दिल से कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर के रियल कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया।
सलाम दिल से... रियल कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
सलाम दिल से... रियल कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मानSyed Dabeer Hussain - RE

अशोकनगर, मध्यप्रदेश। रविवार को राज एक्सप्रेस एवं पॉजिटिव इंडिया की ओर से सलाम दिल से कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का गरिमामयी आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर के रियल कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. शासन के राज्य मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव, विशिष्ठ अतिथि के रुप में अशोकनगर के लोकप्रिय विधायक जजपाल सिंह जज्जी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बाई साहब यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में राज एक्सप्रेस के रीजनल हैड संदीप जैन एवं पॉजिटिव इंडिया के एमडी शैलेष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ब्रजेन्द्र यादव ने कहा कि राज एक्सप्रेस की यह पहल काफी सराहनीय है। वास्तव में जो भी व्यक्ति कोई सेवाभावी कार्य करता है तो वह इस मंशा से नहीं करता कि उसे कोई सम्मान मिले। लेकिन राज एक्सप्रेस और पॉजिटिव इंडिया ने यह बीड़ा उठाकर उनकी जो हौसला अफ़जाई की है वह काबिले तारीफ़ है।

स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि जब लोग इस महामारी के दौरान घरों से नहीं निकल रहे थे तब इन कोरोना वारियर्स ने आगे आ कर जो सेवभावी कार्य किया वह अविस्मरणीय है। इस विभीषिका के दौरान वह हर संभव प्रयास किया गया जिसकी उस समय दरकार थी। उन्होंने राज एक्सप्रेस और पॉजिटिव इंडिया की इस पहल की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहाकि कोरोना वॉरियर्स की हौसला अफ़जाई के लिए ऐसे आयोजन होना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार डॉ. आशीष मालवीय ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है बस कमजोर हुआ है इसलिए हमें डरना नहीं है लेकिन सावधानी अवश्य रखना है साथ इस विभीषिका के दौरान यदि आपको लगे कि आप किसी भी व्यक्ति की कोई मदद कर सकते हैं तो अवश्य करें।

कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन करते हुए राज एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ राकेश वर्मा डेविड ने कहा कि आप सभी सम्मानीयजनों ने अपने व्यस्ततम समय निकलते हुए जो अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इससे इस आयोजन को भव्यता मिली है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान जिलेभर के करीब 20 से अधिक कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कि गयी। वहीं सरस्वती वंदना दीपिका शर्मा एवं सलोनी शर्मा द्वारा गाई गयी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. जयमण्डल यादव जिला महामंत्री भाजपा, सचिन चौधरी ज़िला महामंत्री भाजपा, डॉ. हरवीर रघुवंशी नपा उपाध्यक्ष, उपेंद्र पराशर, अतुल त्यागी, बिट्टू साहू, सतीश रघुवंशी, संतोष शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रचना नायक, शीला जाटव भाजपा जिला मंत्री, शिवराम रघुवंशी गुंदार, रंजीत नगेश्री,शिवाजी भोंशले, रामकुमार रघुवंशी सरपंच ककरायी, जगभान सिंह यादव, आनंद यादव, जगदीश यादव, सुनील रघुवंशी महिदपुर, राजू रघुवंशी सेजी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. आशीष मालवीय द्वारा एवं आभार प्रदर्शन राकेश वर्मा डेविड द्वारा किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com