आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम तन्मय
आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम तन्मयSocial Media

बैतूल में लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन लेकिन नहीं बच पाई जान, आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम तन्मय

बैतूल, मध्यप्रदेश। दिन रात चले रेस्क्यू के बाद भी मासूम तन्मय की जान नहीं बच पाई, बैतूल में बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे की मौत हो गई।

बैतूल, मध्यप्रदेश। बीते दिनों से बैतूल (Betul) जिले में एक गहरे बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे को निकालने की कोशिश लगातार जारी रही थी। बच्चे को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआर की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई थी, दिन रात चले रेस्क्यू के बाद भी मासूम तन्मय की जान नहीं बच पाई।

बोरवेल में फंसे 6 साल के बच्चे की मौत

मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में फंसे बच्चे की मौत हो गई, 84 घंटे बाद बच्चे का शव बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया, लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका, बोरवेल में गिरे बच्चे की बचाव अभियान के बाद बाहर निकाले जाने के बाद मौत हो गई।

6 दिसंबर की शाम को बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में एक बच्चा गिरा था। जिसके बाद कल बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय साहू को बाहर निकाल लिया गया है। कुल 84 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। बोरवेल से बच्चे को निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका है उसकी मौत हो गई।

मासूम के सकुशल वापस निकलने का इंतजार कर रहे माता-पिता और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया है। बच्चे के चाचा ने कहा, अंतिम संस्कार ताप्ती घाट पर करेंगे। यह हमारे लिए बहुत दुख की घड़ी है। हमने तो यह सोच रखा था कि सफल होंगे और हमारा बच्चा हमें वापस मिल जाएगा। बचाव दल ने तो दिन-रात प्रयास किया है, पर कहीं न कहीं लेट हो गए। बता दें, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), होमगार्ड और स्थानीय पुलिस कर्मी पिछले चार दिनों से काम पर थे, तन्मय के शव को एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है, इससे पहले लड़के के परिवार ने सवाल उठाए और तत्काल एक्शन की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com