आज CM ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 1700 करोड़
आज CM ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 1700 करोड़Social Media

Rewa : आज CM ने सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 1700 करोड़

रीवा, मध्यप्रदेश : आज रीवा जिल में सीएम ने 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के अंतर्गत 82 लाख किसान परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1700 करोड़ रूपये वितरित किए है।

रीवा, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रीवा में "मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना" के अंतर्गत प्रदेश के 82 लाख कृषक परिवारों को 1700 करोड़ रुपये के लाभ वितरण एवं स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के अधिकार अभिलेखों के वितरण कार्यक्रम में सम्मलित हुए।

'मुख्यमंत्री किसान कल्याण' योजना के अंतर्गत 1700 करोड़ की राशि का वितरण

सीएम ने कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ :

मुख्यमंत्री ने रीवा जिले से 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के अंतर्गत 82 लाख किसान परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1700 करोड़ का लाभ वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लेकार्पण किया। रीवा जिले से मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के अंतर्गत 82 लाख किसान परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1700 करोड़ का लाभ वितरण किया।

रीवा जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, खेती को लाभ का धंधा बनाना है। ये हमारा लक्ष्य है। विंध्य के विकास और कल्याण में मैं कोई कसर नहीं छोड़ने वाला। आज मैं गर्व के साथ कहता हूं 13 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। 66 हजार करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हो रही है।

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कल्याण योजना की राशि किसानों के खाते में पहुंचती है, तो उनके कई काम आसान हो जाते हैं।

  • आदरणीय प्रधानमंत्री ने किसानों को बतौर सम्मान निधि 6000 देना शुरू किया, तो हमने मध्य प्रदेश में 4000 जोड़ दिया। अब छोटे किसानों को प्रति वर्ष 10,000 दिए जा रहे है।

  • प्रधानमंत्री को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं 44 हजार करोड़ की केन-बेतवा जोड़ने की योजना बन गई हमारी, जल्दी ही टेंडर होंगे और लगभग 20 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई करेंगे हम।

  • विंध्य क्षेत्र की धरती को नमन करता हूं, नागरिकों को प्रणाम करता हूं। मध्यप्रदेश के विकास में विंध्य क्षेत्र की अहम भूमिका है।

यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। हमारा एक ही लक्ष्य है खेती को लाभ का धंधा बनाना और किसान के पास खजाने से ज्यादा पैसा पहुंचाना।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस पर कसा तंज :

इस कार्यक्रम में कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कांग्रेस ने 50 साल राज किया और सिंचाई की कुल क्षमता साढ़े 7 लाख हेक्टेयर रही और हमने इसे बढ़ाकर 43 लाख हेक्टेयर में कर दिया। 66 हजार करोड़ की और योजना स्वीकृत की है, हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए हम संकल्पित है। सीएम बोले- कमलनाथ जी और कांग्रेस ने कर्जा माफी के नाम पर ब्याज की जो गठरी किसान भाई-बहनों के सिर पर रखी है, मेरे भाइयों-बहनों चिंता मत करना, ब्याज की उस गठरी को मैं उतरवाऊंगा।

धोखा देने वाली कांग्रेस की सरकार कभी किसानों का कल्याण नहीं कर सकती।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बातें...

◆ भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर खेत में पानी पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, और आज उसी का परिणाम है कि कोई संभाग नहीं छूट रहा है।

◆ 20 रुपये से अधिक मूल्य पर गेहूं खरीदकर 5 किलो नि:शुल्क और 5 किलो एक रुपये किलो के हिसाब से गरीबों में बांट दे, ऐसी सरकार केवल भारतीय जनता पार्टी ही हो सकती है।

◆ स्वामित्व योजना, गांव के घर का रिकॉर्ड है ही नहीं। आज तीन लाख 70 हजार गांव के भाइयों-बहनों को हम स्वामित्व का अधिकार दे रहे हैं और दो साल में पूरे मध्यप्रदेश में सबको दे देंगे, उसके आधार पर उसे लोन मिल सके, वह दूसरे काम कर सके।

◆ जो किसान प्राकृतिक खेती करेगा, और इसके लिए एक गाय खरीदेगा, उसे 900 रुपए माह सरकार के खजाने से दिया जाएगा गाय के पालन के लिए।

◆ एक गाय का गोबर और गो-मूत्र 30 एकड़ जमीन के लिए पर्याप्त होता है, इसके भरपूर फायदे हैं लागत कम होती है। पानी की जरूरत कम पड़ती है। जो फसल आती है वह बिना किसी दोष के होती है जिससे कोई रोग नहीं होगा। ज्यादा नहीं आधा एकड़ में करना।

◆ रासायनिक खाद और किटनाशकों से हमारी धरती का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इससे अन्न प्रदूषित हो रहा है। इससे बीमारियां हो रही हैं, मैं खुद इस साल 5 एकड़ जमीन में प्राकृतिक खेती करुंगा। प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग देने लोग आ रहे हैं।

◆ किसी किसान के पास गेहूं रह गया हो तो खरीदी की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। जो आपके पास है उसे उचित मूल्य पर खरीदा जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co