उमरिया में सड़क हादसा: कार पर डंपर पलटने से दो बैंक अधिकारी गंभीर रूप से घायल
Umaria Road Accident: एमपी में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे है। आए दिन कई जिलों से हादसे की खबर सामने आ रही है। हाल ही में खबर मिली है कि, एमपी के उमरिया में भीषण हादसा हो गया है यहां बैंक अधिकारियों की कार के ऊपर डंपर पलट गया है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गया है।
शहपुरा मार्ग पर हुआ हादसा :
ये हादसा शहपुरा मार्ग पर हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब डंपर कार के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह खड़ी कार के ऊपर गिर गया। घटना के दौरान कार में बैंक के दो अधिकारी मौजूद थे। हादसे में दोनो बैंक अधिकारी गंभीर रूप से घायल है।
दोनों अधिकारियों को कार से बाहर निकाला:
घटना के बाद मौके पर लोगों ने घायल अधिकारियों की मदद करने का काफी प्रयास किया, कार को बड़ी मुश्किल से खींचकर उन्हें बाहर निकाला गया और दोनों अधिकारियों को कार से बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में 108 ईएमटी नीरज एव संदीप ने बताया- कार के अंदर एसबीआई मेन ब्रांच के दो अधिकारी मौजूद थे, जो डिंडौरी जा रहे थे। तभी ये हादसा हुआ है।
एमपी में तेजी से बढ़ गई हादसों की संख्या
एमपी में हादसों की संख्या तेजी से बढ़ गई हैं और तेज रफ्तार की वजह से ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं वाहनों की तेज रफ्तार लोगों की जान ले रही है। कल ही प्रदेश के इन जिलों में हुए हादसे में कई की मौत हो गई थी वही बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- वाहनों की तेज रफ्तार से बढ़े हादसे- प्रदेश के जिलों में हुए सड़क हादसों में इतने की मौत, कई घायल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।