Road Accident: धार में तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराया- 2 की मौत इधर सागर में ट्रक ने 1 को रौंदा
MP Road Accident: मप्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के दो जिले में हादसे हो गए है। धार और सागर में हादसे हो गए है। धार जिले में अंगूर से भरा ट्रक और दर्शनार्थियों से भरा वाहन टकरा गया है इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। वही सागर में ट्रक ने 1 को रौंद दिया है इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
धार जिले में हुआ हादसा:
मध्यप्रदेश के धार जिले में हादसा हुआ है। यहां तीर्थयात्रियों का वाहन ट्रक से टकराने के कारण दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, माताजी के दर्शन करके लौट रहे दर्शनार्थियों से भरा वाहन और अंगूर से भरा ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई।
इस दुर्घटना में कई घायल :
बताया जा रहा है कि ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के चालक का शव बुरी तरह फस गया था। जिसे बाद में कांच फोड़कर निकाला गया। वही इस हादसे में कई घायल हो गए है। गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिसका वहां इलाज जारी है।
सागर में हादसा:
सागर में भी एक हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाइवे पर खेत जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही युवक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़िय़ों ने ट्रक की आग पर काबू पाया। वहीं सडक़ पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया गया।
आपको बताते चले कि, एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है एक के बाद एक हो रहे हादसे में किसी न किसी परिवार का चिराग बुझ रहा है। कल निमाड़ क्षेत्र के बड़वाह स्थित इंदौर इच्छापुर हाइवे पर बडी वाहन दुटर्घना घटित हुई है। जिसमे एक अज्ञात युवक की जान चली गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।