वर्ष 2024 तक अमेरिका जैसे होंगी मप्र और बुंदेलखंड की सड़कें : नितिन गडकरी
हाइलाइट्स :
केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री ने किया आश्वस्त।
अयोध्या से जुड़ेगी ओरछा नगरी।
श्री राम पद-पथ का होगा निर्माण।
ओरछा, मध्यप्रदेश। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को मप्र को बड़ा भरोसा दिलाया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वर्ष 2024 तक मप्र और बुंदेलखंड की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी। सोमवार को ओरछा में 6800 करोड़ रूपये की लागत से 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने आश्वस्त करते हुए साफ कहा कि मप्र और बुन्देलखण्ड की सड़क अधो-संरचना को वर्ष 2024 तक अमेरिका के समतुल्य पहुंचा देंगे। इस दौरान उन्होंने पवित्र नगरी ओरछा को अयोध्या से जोड़ने की घोषणा भी की।
केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बुन्देलखण्ड की धरती विशेषकर ओरछा में रामलला सरकार की भूमि पर आम लोगों के आवागमन से जुड़े बुनियादी कार्य को करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या को जनकपुर से जोड़ा जा रहा हैए, वैसे ही पवित्र नगरी ओरछा को भी अयोध्या से जोड़ा जाएगा, इसकी कार्य-योजना बना रहे है।
गडकरी ने कहा कि जैसे अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा पद-पथ का निर्माण किया जा रहा है। उसी तर्ज पर ओरछा एवं आसपास के क्षेत्रों को जोड़ते हुए श्री राम पद-पथ का निर्माण किया जाए। इसमें श्री राम के जीवन वृतान्त से जुड़ी बातों की कार्य-योजना का समावेश होगा। जैसे अयोध्या का वर्णन पुराणों में मिलता है, उसी तर्ज पर श्री राम से जुड़े संदर्भ एवं वॉल पेंटिंग आदि से जुड़ी बातों को जोड़ कर कार्य-योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि पीताम्बरा पीठ दतिया-झांसी-ओरछा सर्किट के निर्माण का रोडमेप तैयार करें। ओरछा के बस स्टैण्ड को आधुनिक बनाने के साथ सौन्दर्यीकरण टूरिज्म की दृष्टि से विकसित करने के लिये प्रस्ताव दें। गडकरी ने राज्य सरकार के लगभग एक हजार करोड़ रूपये लागत के सड़क एवं पुलियाओं के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान की। उन्होंने कहा कि फोरलेन मार्ग के निर्माण होने पर भोपाल से कानपुर तक का सफ र केवल 7-8 घण्टे में पूरा किया जा सकेगा।
भगवान श्रीराम और तुलसीदार बच्चों की पुस्तकों में पढ़ाए जाएंगे : सीएम
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि राम हमारे रोम-रोम में बसे है। हमारा अस्तित्व और प्राण भी राम है। श्रीराम भारत की पहचान हैं। भगवान श्रीराम और तुलसीदास बच्चों की पुस्तकों में पढ़ाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में श्री महाकाल महालोक की तर्ज पर ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में वनवासी रामलोक का निर्माण किया जायेगा। साथ ही राज्य सरकार राम-वन-गमन पथ पर भी काम करेगी। ओरछा को अयोध्या से जोड़ा जायेगा। केन्द्रीय मंत्री गडकरी द्वारा मप्र को जो सहयोग दिया जा रहा है, उससे हम प्रदेश के सभी बस स्टैंड को आकर्षक और पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी के परामर्श पर ओरछा में आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिये यथाशीघ्र भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्भुत नेतृत्व में मप्र ही नहीं, देश को जोड़ने का काम हो रहा है। यह कार्य नितिन गडकरी जी सड़कों का जाल बिछाकर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के आहवान पर गडकरी अब तारामाई के दर्शन के लिये भी रोप-वे का निर्माण कराएंगे।
समारोह को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने भी संबोधित किया। लोक निर्माण एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने स्वागत भाषण देते हुए सेतुबन्ध योजना में 23 में से शेष रहे 8 फ्लाईओवर स्वीकृत करने की मांग रखी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।