10वीं-12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा सोमवार से
10वीं-12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा सोमवार सेSyed Dabeer-RE

साल बचाने का मौका: 10वीं-12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा सोमवार से

"रुक जाना नहीं" योजना के तहत छात्रों के मिला दूसरा मौका, मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को फिर से परीक्षा देने का ये खास मौका मिला है। बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की 2020 परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों 'निराश न हो' फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा। अब सोमवार से मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं में फेल हुए करीब डेढ़ लाख बच्चे 'रुक जाना नहीं योजना' के तहत परीक्षा देंगे।

सोमवार से 10वी-12वीं में फेल हुए बच्चों की परीक्षा :

रुक जाना नहीं योजना के तहत मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है, रुक जाना नहीं योजना के तहत मध्यप्रदेश में फेल छात्रों को साल बचाने का एक और मौका मिला है। कोरोना के कारण इस बार 12वीं की परीक्षा तीसरी बार आयोजित की जा रही हैं। बता दें कि कोरोना के कारण 9 जून से आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इनके लिए एक और मौका दिया जा रहा है।

प्रदेशभर में कुल 462 केंद्र बनाए गए :

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में कुल 462 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कक्षा 10वीं में 85630 और कक्षा 12वीं 67600 स्टूडेंट पेपर देंगे। वही विद्यार्थियों को
परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा और सभी छात्रों को पेपर के दौरान फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा, नियमो को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को अपने नाक और मुंह को मास्क अथवा कपड़े से ढंक कर रखना।

आपको बताते चलें कि कोरोना संकटकाल के बीच 12वीं की परीक्षाएं रुक गई थीं और इस साल 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक चली थीं। सन 2020 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 19 लाख छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे। इसके बाद 12वी कक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई को घोषित हुआ था। वही एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 के परिणामों की 4 घोषणा जुलाई को हुई था। लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा में अधिक बच्चे पास नहीं हो पाए थे, जिनके लिए रुक जाना नहीं" योजना के तहत दोबारा मौका मिला है।

27 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज ने रिजल्ट से पहले मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए एक योजना लागू की "रुक जाना नहीं" योजना के तहत अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुन: परीक्षा देने अवसर दिया गया। बता दे कोरोना संकट के चलते विद्यार्थियों को परीक्षा देने का पुन: अवसर मिल रहा है और ये परीक्षा अब सोमवार से शुरू हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com