मरीज के इलाज के लिए सागर से भोपाल के बीच बना 175 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर

सागर, मध्यप्रदेश: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतेंद्र मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए 175 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाया।
सागर से भोपाल के बीच बना 175 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर
सागर से भोपाल के बीच बना 175 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोरDeepika Pal-RE

सागर, समाचार। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां बढ़ते ही जा रहा है वहीं कोरोना मरीजों की मौत की खबरें विचलित कर रही हैं इस बीच ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सतेंद्र मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए पुलिस व प्रशासन ने सागर से भोपाल के बीच करीब 175 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद उन्हें हैदराबाद भेजा गया है।

संक्रमित होने के साथ ही डॉ. सतेंद्र की हालत है नाजुक

इस संबंध बताते चलें कि, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फेफड़ों के संक्रमित होने से डॉ. सतेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई थी। जिसके बाद उन्हें सागर से भोपाल पहुंचाया गया जिसके बाद अब वे फ्लाइट से सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे हैदराबाद पहुंच गए हैं। जहां उन्हें इलाज के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉ. अपार जिंदल ने उनका इलाज शुरू किया है। डॉ. सतेंद्र मिश्रा के स्वस्थ्य होकर घर लौटने को लेकर कामनाओं का दौर शुरू हुआ है।

कलेक्टर दीपक सिंह ने आनन-फानन में खुलवाई बैंक

इस संबंध में बताते चलें कि, प्रशासन को हैदराबाद की एयर एंबुलेंस से प्रशासन को 18 लाख 25 हजार रुपए का एयर एस्टीमेट मिला था जिसके पैसे ट्रांसफर करना जरूरी था। ऐसी स्थिति में कलेक्टर दीपक सिंह ने आनन-फानन में बैंक ऑफ इंडिया की कलेक्ट्रेट ब्रांच खुलवाने के लिए मुंबई स्थित मुख्यालय में बात की और फिर शाखा प्रबंधक शनि राघव ने बेंगलुरू की आईसीएटीटी हेल्थ सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के खाते में राशि ट्रांसफर की जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com