भोपाल में 'समरस पंचायत' सम्मेलन: CM ने 7 करोड़ 39 लाख की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज राजधानी भोपाल में "समरस पंचायत" सम्मेलन आयोजित किया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज "समरस पंचायत" सम्मेलन में पंचायत पुरुस्कार योजना एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत 7 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में अंतरित की है।
'समरस पंचायत' सम्मेलन:
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा-
'समरस पंचायत' सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज बड़ी संख्या में बहनें निर्विरोध चुनकर आ रही हैं और सरकारें चला रही हैं। यह महिला सशक्तिकरण है, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सामाजिक क्रांति है।
बच्चों के सपने पूरे हों, आपके कंधों की थोड़ी ज़िम्मेदारी साझा कर सकें, आपके चेहरों पर मुस्कुराहट आये, ऐसी योजनाएँ मध्यप्रदेश में हमने बनाई हैं...
सीएम शिवराज
बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मैंने जी-जान एक कर दी: CM
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, बुधनी विधानसभा का हर भाई, हर बहन, हर बेटा-बेटी एक परिवार के सदस्य हैं। हम सब एक परिवार के सदस्य हैं। मेरे प्रिय भाइयों-बहनों यह रिश्ता प्रेम, स्नेह और आत्मा का रिश्ता है और मुझे लगता है कि आपके साथ मेरा यह रिश्ता भगवान ने ही बनाया है, बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मैंने जी-जान एक कर दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।