भोपाल के संस्कार वैली स्कूल की छात्राओं के बीच हो रही मारपीट का वीडियो वायरल
भोपाल, मध्य प्रदेश। आज देश में लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, लड़कों की बराबरी कर रही है। चाहें वो चाँद पर जाने की बात हो या किसी ऊंचे पर पर पदस्थ होने की बात हो। वह आज किसी मामले में लड़कों से पीछे नही रहना चाहती हैं, शायद यही कारण है कि, अब लड़कियां लड़ाई-झगड़े और गालीगलौच में भी लड़कों की बराबरी करती नज़र आ रही हैं। पहले कभी एक समय ऐसा हुआ करता था जब गली चौराहें नुक्कडों पर लड़को की लड़ाईयां हुआ करती थी। वहीँ, आज इस तरह से लड़कियां भी लड़ती नज़र आने लगी हैं। आये दिन महिलाओं और स्कूल- कॉलेज की लड़कियों के लड़ाई के किस्से और वीडियो सामने आ रहे है। वहीं, अब ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित स्कूल से सामने आया है।
छात्राओं की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल :
दरअसल, आजकल लोग कहीं लड़ाई हो रही हो तो उसको रोकने की जगह उसका वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं और फिर उसे यहां-वहां शेयर करते हैं, जिससे वह काफी वायरल होकर प्रकाश में आ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से सामने आया है। हालांकि, यह खुलासा तो अब तक नहीं हुआ है कि, यह वीडियो आखिर है कब का, लेकिन इतना साफ़ समझ आ रहा है कि, यह वीडियो भोपाल के काफी चर्चित संस्कार वैली स्कूल (Sanskar Valley School) की छात्राओं के बीच हो रहे विवाद के बाद शुरू हुई मारपीट का है।
क्या है वायरल हो रहे इस वीडियो में ?
सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, बस की सीट पर बैठी एक छात्रा ने एक दूसरी छात्रा को उतरते समय चांटा मार दिया। इसके बाद तो जैसे wo छात्र बदले की प्यासी ही हो गई हो, उसने भी मारपीट शुरू कर दी और दोनों छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। यह इसी दौरान एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचती हुई नज़र आई। इतना ही नहीं यह एक दूसरे को लातें-घूसे भी मारती नज़र आई। खबरों की मानें तो दोनों के बीच यह लड़ाई किसी मामूली सी बात से शुरू हुई थी। इसके बाद तो दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और किसी ने इनका यह वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो हो रहा जमकर वायरल :
स्कूल बस का यह वीडियो भले ही जमकर वायरल हो रहा हो और लोग इसे खूब चटकारे लेकर देख रहे हो, लेकिन यह वीडियो कई सवाल खड़े करता है। जैसे- जब बस में छात्राओं के बीच मारपीट हो रही थी, तब उन्हें किसी ने रोका क्यों नहीं ? बस में ड्राइवर और कंडेक्टर कहां थे ? स्कूल का स्टाफ कहां गायब था ? इसके अलावा इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद दोनों ही छात्राओं के पैरेंट्स ने नाराजगी जताई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।