कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों की मौत पर SC ने जताई चिंता
कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों की मौत पर SC ने जताई चिंताSudha Choubey - RE

कूनो नेशनल पार्क में 3 चीतों की मौत पर SC ने जताई चिंता, पूछा- चीतों को कूनो से शिफ्ट क्यों नहीं कर रहे

मध्यप्रदेश में 3 चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा, केंद्र सरकार को दूसरे पार्क या सेंचुरी में चीतों को शिफ्टिंग पर विचार करना चाहिए।

MP News: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दाे माह के अंदर 3 अफ्रीकी चीतों की मौत हो गई, जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। निराशा व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चीतों को राजस्थान में शिफ्ट करने के लिए विचार करने को कहा। इसके साथ ही अदालत ने वन्यजीव विशेषज्ञ समिति को 15 दिन के अंदर चीता टास्क फोर्स काे सुझाव देने के निर्देश भी दिए हैं।

बता दें कि, नामीबिया (Namibia) से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता ‘साशा’ की 27 मार्च को मौत हुई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीता ‘उदय’ की 23 अप्रैल को मृत्यु हो गई। वहीं 9 मई को ‘दक्षा’ नामक एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता की मौत हुई थी। 2 महीने के अंदर 3 चीतों की मौत हुई हैं। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है।

सुप्रीम कोर्ट ने कही यह बात:

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संजय करोल की पीठ ने कहा कि, एक्सपर्ट रिपोर्ट से लगता है कि, "चीतों की बड़ी आबादी के लिए कूनो में पर्याप्त स्थान और संसाधन नहीं हैं, इसलिए केंद्र सरकार काे दूसरे पार्क या सेंचुरी में चीतों की शिफ्टिंग पर विचार करना चाहिए।"

वहीं, कोर्ट ने पूछा- "आप राजस्थान में जगह की तलाश क्यों नहीं करते? केवल इसलिए कि, वहां विपक्षी पार्टी का शासन है। केंद्र की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि, चीता टास्क फोर्स मौत के कारणों और इन्हें दूसरी सेंचुरी में शिफ्ट करने के पहलुओं की जांच कर रही है। इस पर कोर्ट ने कहा- हम सरकार की मंशा पर संदेह नहीं कर रहे, लेकिन अखबारों में चीता विशेषज्ञों की उन रिपोर्ट पर ध्यान न देने से चिंतित हैं, जिसमें वे केंद्र को चीतों के लिए एक से अधिक हैबिटेट बनाने के लिए चेता रहे हैं।"

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रोजेक्ट चीता (Project Cheetah) के तहत पहली खेप में नामीबिया से 8 चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे। 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर इन चीतों को बाड़े में रिलीज किया था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। जिनको सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाड़े में छोड़ा था। कूनो में 70 साल बाद 20 चीते छोड़े गए थे, लेकिन 3 की मौत हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co