पुण्यतिथि पर याद किए गए सीमांत गांधी, ठक्कर बाप्पा, करम सिंह और हरविलास शारदा- CM ने दी श्रद्धांजलि
Death anniversary : आज 'सीमांत गांधी' के नाम से प्रसिद्ध महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान, स्वतंत्रता सेनानी अमृतलाल ठक्कर (ठक्कर बाप्पा), पराक्रम से शत्रु सेना को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित लांस नायक करम सिंह और लेखक हरविलास शारदा की पुण्यतिथि है। ऐसे में इनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।
'सीमांत गांधी' की पुण्यतिथि
'सीमांत गांधी' के नाम से प्रसिद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान सीमाप्रांत और बलूचिस्तान के एक महान राजनेता थे, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और अपने कार्य और निष्ठा के कारण "सरहदी गांधी" (सीमान्त गांधी), "बच्चा खाँ" तथा "बादशाह खान" के नाम से पुकारे जाने लगे। आज उनकी पुण्यतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- खान अब्दुल गफ्फार खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन, मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
ठक्कर बाप्पा की पुण्यतिथि:
अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर भारत के एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिन्होने गुजरात में जनजातीय लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्हें प्रायः 'ठक्कर बापा' के नाम से जाना जाता है। आज ठक्कर बाप्पा की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि, असमर्थों और शोषितों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्षरत रहे महान समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी अमृतलाल ठक्कर (ठक्कर बाप्पा) जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, जनकल्याण के लिए किए गए अपने कार्यों के लिए आप सदैव स्मरणीय रहेंगे।
करम सिंह की पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि:
लांस नायक करम सिंह (बाद में सूबेदार एवं मानद कैप्टन) (15 सितम्बर 1915 - 20 जनवरी 1993), परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले प्रथम जीवित भारतीय सैनिक थे, करम सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, वर्ष 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत शौर्य व पराक्रम से शत्रु सेना को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित लांस नायक करम सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन, मां भारती की रक्षार्थ आपका अमूल्य योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
हरविलास शारदा की पुण्यतिथि:
हरविलास शारदा की पुण्यतिथि पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, प्रख्यात शिक्षाविद, समाज सुधारक, न्यायविद एवं लेखक हरविलास शारदा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन, समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए आपके द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय है। बता दें, हरबिलास शारदा एक शिक्षाविद, न्यायधीश, राजनेता एवं समाजसुधारक थे। वे आर्यसमाजी थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।