अज्ञात कारणों के चलते बहन की मौत भाई की हालत गंभीर
अज्ञात कारणों के चलते बहन की मौत भाई की हालत गंभीरRaj Express

Sehore News: अज्ञात कारणों के चलते बहन की मौत भाई की हालत गंभीर

Sehore News: जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें नर्मदापुरम रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गईl

हाइलाइट्स

  • कर्मचारी के नाबालिग बच्ची की अज्ञात कारण से मौत।

  • नाबालिक बालक की हालत गंभीर।

  • जिला अस्पताल से नर्मदापुरम किया था रेफर।

सीहोर। गडरिया नाला-शाहगंज मार्ग पर स्थित स्वच्छता पार्क में कार्यरत एक कर्मचारी के नाबालिग बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई मामले की सूचना मिलने पर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें नर्मदापुरम रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गईl

यह है मामला :

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, स्वच्छता पार्क में एक एनजीओ की देखरेख में नगर से आने वाले कचरे को छांटने का काम किया जाता है। इसी एनजीओ के अधीन कर्मचारी भोगेंद्र राम का परिवार भी यहीं पर काम करता है नगर परिषद द्वारा इनके रहने के लिए निवास स्थान भी उपलब्ध कराए गए हैं। बुधवार रात पूरे परिवार ने खाना खाया इसके बाद रात 12 बजे उसके दोनों बच्चों के पेट में दर्द होने लगा, हालत बिगड़ती देख दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया परिजनों का कहना था कि, बच्चों को सांप ने काटा है लेकिन चिकित्सकों का मानना है कि बच्चों के शरीर पर कहीं भी सांप के काटने के निशान नहीं मिले इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 9 वर्षीय बालिका प्रीति की मृत्यु हो गई वही गंभीर स्थिति में12वर्षीय दीपक का इलाज किया जा रहा है इधर सीएमओ सतीश मालवीय का कहना है कि स्वच्छता पार्क का संचालन एक एनजीओ के द्वारा किया जाता है रात में बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली थी संभवत उन्हें सांप ने काट लिया था स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उन्हें नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बच्ची की मौत हो गई है l

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अंकुश शर्मा का कहना है कि, दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर रात को अस्पताल लाया गया था लेकिन दोनों के शरीर पर स्नेक बाइट नहीं मिले इसलिए उनका प्राथमिक उपचार कर नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया था l

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com