बैतूल पहुंचकर विशाल जनसभा में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ
बैतूल, मध्यप्रदेश। एमपी में चुनावी माहौल का असर दिखने लगा हैं। ऐसे में कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों के लिए कमर कस ली है। कमलनाथ का हारी हुई सीटों पर फोकस है। मध्य प्रदेश में चुनाव में जिन भी सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है, उन सीटों पर पहुंचकर PCC चीफ कमलनाथ दौरा कर रहे है।
आमला में आयोजित विशाल जनसभा में शामिल हुए कमलनाथ
आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। यहां जिले के खेड़ली बाजार (आमला) में आयोजित विशाल जनसभा में कमलनाथ शामिल हुए है और जनसभा को सम्बोधित किया है।
बता दें, कल जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया था कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ सुबह भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर आमला तहसील के ग्राम खेड़लीबाजार आएंगे। यहां कांग्रेस पार्टी के मंडल सेक्टर की बैठक लेने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कमलनाथ दोपहर एक बजे छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान कर दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
बता दें, MP विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- छंटने को है अब अंधकार, आ रही कमलनाथ सरकार। बीते दिनों ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर हो रहीं मीटिंग में कांग्रेस के जिला प्रभारियों एवं सह प्रभारी मौजूद रहे इनके अलावा प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल और प्रदेश के जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी भी शामिल हुए थे इस दौरान कमल नाथ ने कहा था कि, कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को मेरा स्पष्ट संदेश-छाती ठोक कर कहे प्रदेश में आ रही है हमारी सरकार।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।