एक बाघ की हुई मौत
एक बाघ की हुई मौतSocial Media

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत, फिर एक बाघ की हुई मौत

मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों से बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे है, हाल ही में खबर मिली है कि, सिवनी के जंगल में एक बाघ का शव मिला है, जानिए कैसे हुई मौत...

मध्यप्रदेश। भारत में सबसे ज्यादा बाघों की मौत मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई है। ऐसे में प्रदेश में बाघों की मौतों का क्रम थम नहीं रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद कई जिलों से बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे है। अब हाल ही में खबर मिली है कि, सिवनी के जंगल में एक बाघ का शव मिला है, जानिए कैसे हुई मौत...

सिवनी में एक बाघ की हुई मौत-

मामला सिवनी जिले का है, मध्यप्रदेश के सिवनी में एक वयस्क नर बाघ की मौत हो गई है। वन अमले को गश्ती के दौरान चौपर नाला से लगे जंगल व खेत की सीमा पर बाघ का शव दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि, जंगल में 11 केवी बिजली लाइन से फैलाए गए करंट की चपेट में आने से इस बाघ की मौत हो गई।

एक संदिग्ध हिरासत में :

इस मामले की वन विभाग के गश्ती दल ने विभाग के आला अफसरों को सूचना दी तो वे भी मौके पर पहुंच गए, मौके पर पहुंचे अफसरों ने जब प्रारंभिक जांच की तो पता चला कि इस बाघ को करंट लगा था, जिससे उसकी मौत हो गई है। फिलहाल, वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में वन अमले ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वन अमला पूछताछ कर मामले में छानबीन कर रहा है।

बीते दिनों पन्ना में एक बाघ का शव फंदे पर लटका मिला था, यहाँ बाघ की फांसी से लटक कर मौत ने प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इस मामले में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड निलंबित किया गया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल होने के कारण कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है।

 एक बाघ की हुई मौत
पन्ना में बाघ की मौत के कारणों की होगी जांच, इस मामले में डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड निलंबित

मध्य प्रदेश में हो चुकी है इतने बाघों की मौत

बता दें, साल 2023 की शुरुआत भी टाइगरों के लिए अच्छी नहीं रही है इस माह के पहले 10 दिनों में ही देशभर में चार बाघों की मौत हो गई, जिनमें से तीन मामले मध्य प्रदेश के ही है। आंकड़ों के अनुसार पिछले दो सालों में मध्य प्रदेश में ही 76 बाघों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co