पत्थरों का अवैध उत्खनन कर पर्यावरण से खेल रही कम्पनी
पत्थरों का अवैध उत्खनन कर पर्यावरण से खेल रही कम्पनीRaj Express

Shahdol : पत्थरों का अवैध उत्खनन कर पर्यावरण से खेल रही कम्पनी

ब्योहारी, मध्यप्रदेश : रीवा से शहडोल तक सड़क का निर्माण कराने वाली कम्पनी अपनी मनमानी कर रही है, बिना किसी खदान के स्वीकृत कम्पनी धड़ल्ले से पत्थर का अवैध उत्खनन कर रही है।

ब्योहारी, मध्यप्रदेश। रीवा से शहडोल तक सड़क का निर्माण कराने वाली कम्पनी अपनी मनमानी कर रही है, बिना किसी खदान के स्वीकृत कम्पनी धड़ल्ले से पत्थर का अवैध उत्खनन कर रही है। लीज की शिया डिया से बिना अनुमति लिए कार्य कर रही कम्पनी तथा पर्यावरण विभाग के बिना सीटी एवं सीटीओ के क्रेशर संचालित कर रही है तथा बिना परमीशन के ब्लास्टिंग का कार्य भी किया जा रहा है। जानकार सूत्रों की मानें तो गावड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी से पेटीकान्ट्रैक्ट पर सड़क निर्माण का काम कराने वाला बंसल ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कार्य मनमानी तरीके से करा रहा है। जिसके लिए ठेका कम्पनी ब्योहारी तहसील के भमरहा द्वितीय में बड़ा क्रेशर स्थापित कर बिना अनुमति के अवैध रुप से ब्लास्टिंग व पत्थर का अवैध उत्खनन कर रही है। बिना किसी लाइसेंस के गिट्टी का भारी मात्रा में भंडारण भी किया गया है। जिसकी कोई रायल्टी नही है। जिसके लिए लोग विभागीय मिली भगत का आरोप लगा मौके से जांच कर कार्यवाही की उ'चस्तरीय मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाने वाली कम्पनी जिम्मेदार विभागीय अमले से सांठगांठ कर रहायसी इलाके में लगातार ब्लास्टिंग कर पत्थर खनन करा रही है। क्रेशर स्थापित कर बड़ी मात्रा में बिना रायल्टी गिट्टी का भंडारण कर यहां के पर्यावरण को बिगाड़ रहे है। यहां के तथाकथित रसूखदारों से मिलीभगत कर ठेकेदार खूब मनमाफिक काम कर लोगों के जानमाल से खिलवाड़ कर रहा है। ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है।

इनका कहना है :

जांच कराते हैं, अगर गलत हो रहा है तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।

वंदना वैद्य, कलेक्टर, शहडोल

कम्पनी के पास परमीशन है, बिना परमीशन के ब्लास्टिंग और भंडारण नहीं हो रहा है।

पुष्पेंद त्रिपाठी, खनिज अधिकारी

मेरे पास हर काम की परमीशन है, फोर लाइन सड़क निर्माण का इतना बड़ा काम करा रहे है, सभी की परमीशन है, आप परेशान न हों।

मनोज गौर, महाप्रबंधक, ठेका कम्पनी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co