बंद पड़ी खदान में कबाड़ चुराने घुसे 4 की गैस रिसाव से मौत
बंद पड़ी खदान में कबाड़ चुराने घुसे 4 की गैस रिसाव से मौतSocial Media

Shahdol: चोरों को चोरी करना पड़ा महंगा, बंद पड़ी खदान में कबाड़ चुराने घुसे 4 की गैस रिसाव से मौत

Shahdol: एमपी के शहडोल में बंद पड़ी खदान में कबाड़ निकालने के लिए घुसे थे चोर, गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत हो गई है।

शहडोल, मध्यप्रदेश। एमपी के शहडोल में चोरों को चोरी करना महंगा पड़ गया, यहां बंद पड़ी खदान में कबाड़ चुराने घुसे 4 लोगों की गैस रिसाव से मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में परिजन, पुलिस व आसपास के लोग पहुंच गए थे।

कबाड़ चोरी कर रहे चार युवकों की जहरीली गैस से हुई मौत

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आज एक बंद पड़ी कोयला खदान में चोरी करने गए चार युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा धनपुरी थाना क्षेत्र की एक बंद कोयला खदान में हुआ। यहां कबाड़ की चोरी करने घुसे चार युवकों की मौत हो गई। इनका एक साथी सिद्धार्थ महतो खदान के बाहर था, जो बच गया।

मृतकों के साथी की सूचना पर पहुंची पुलिस

मृतकों के साथी की सूचना पर पुलिस पहुंची वहीं इधर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी, और एसईसीएल रेस्क्यू टीम भी मौके पर वहां पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव खदान से निकाले। बताया जा रहा है कि, सभी युवक अमलाई से लगे हुए अनूपपुर जिले के कबाड़ी राजा के लिए काम कर रहे थे। शुरुआती जांच में चारों की मौत जहरीली गैस से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।

जांच के लिए SIT का गठन:

एमपी के शहडोल में जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने एसआईटी के गठन का निर्देश एसपी दिया, 5 सदस्यीय दल घटना की करेगा पूरी जांच करेगा। SP ने बताया, "ये चारों वहां पुरानी बंद पड़ी माइन में लोहे के सामान की चोरी करने के मकसद से घुसे थे। प्रथम दृष्टया जानकारी आई है कि गैस रिसाव होने के कारण उनकी मृत्यु हुई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com