Sheopur: मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही 1013 करोड़ के विकास कार्यों का CM ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
श्योपुर, मध्यप्रदेश। रंगपंचमी के अवसर पर आज श्योपुर में मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन एवं सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन-लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित है। श्योपुर में आयोजित मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन एवं सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम का सीएम शिवराज ने शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा कन्यापूजन के साथ किया। इस दौरान सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्योपुर में आयोजित भूमिपूजन-लोकार्पण कार्यक्रम:
रंगपंचमी पर श्योपुर में सौगातों की बौछार
रंगपंचमी पर मध्यप्रदेश के श्योपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई सौगातों की बौछार की है। यहां मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही ₹1013 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

आपके जीवन को सुखद और सरल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: CM
इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज मन अत्यधिक प्रसन्न और आनंदित है। श्योपुर में मेरी बहनों ने 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' शुरू करने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर 51 फीट लंबी राखी भेंट की। मेरी बहनों आपका ये भाई विश्वास दिलाता है कि आपके जीवन को सुखद और सरल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
आज रंगपंचमी है और इस दिन विकास का रंग श्योपुर की धरती पर बरस रहा है। ये विकास का, जनकल्याण का और गरीबों के उत्थान का रंग है
सीएम शिवराज
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कही ये बातें
मुझे कहते हुए खुशी है कि मध्यप्रदेश की धरती पर 44 लाख 40 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं जिन्हें हमने लखपति बना दिया। हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई और तय किया कि कोई बहन यदि गरीब है तो शादी कराने की जिम्मेदारी सरकार की है।
मेरी बहनों की स्थिति पहले बहुत अच्छी थी लेकिन एक कालखंड ऐसा आया जिसमें बहन और बेटी भेदभाव का शिकार होने लगीं। इसलिए हमने पहले बेटियों की भलाई के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई है।
आजीविका मिशन के माध्यम से बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है। हर बहन की आमदनी साल में ₹ एक लाख से ज्यादा हो जाए, इसका अभियान है। हमने तय किया कि शिक्षकों की भर्ती में 50 % और पुलिस भर्ती में 30 % भर्ती बेटियों की करेंगे।
श्योपुर की इस पवित्र धरती पर आज विकास और जन कल्याण का नया इतिहास लिखा गया है। पहले पैसा कुछ जगह ही जाता होगा लेकिन मैं, आपको ये वचन देता हूं कि श्योपुर जैसे विकास की दौड़ में जो जिले पीछे रह गए हैं, उनके लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने देंगे।
श्योपुर की स्व सहायता समूह की हमारी बहनें कहती हैं कि यहां होम स्टे बनाएंगे। जो बाहर से टूरिस्ट आएंगे उन्हें घर में ठहराएंगे, जिससे रोजगार मिलेगा।
यहां रोजगार बढ़े, गरीब की आय बढ़े, कल्याण के काम हों, इसके लिए यहां कई योजनाओं पर काम हो रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।