शिवपुरी में बोले CM- मैंने संकल्प लिया है कि MP की धरती पर अगर बेटी पैदा होगी तो लखपति...
शिवपुरी, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में पोलो ग्राउंड, शिवपुरी में 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना संवाद' एवं 'पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम' आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया है।
शिवपुरी में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना संवाद' एवं 'पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम
शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा-
शिवपुरी में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना संवाद' एवं 'पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज मैं सबसे पहले राजमाता श्रीमंत विजया राजे सिंधिया जी के चरणों में प्रमाण करता हूं। उनका स्नेह, प्यार और आत्मीयता यह क्षेत्र और मध्यप्रदेश व देश कभी भुला नहीं सकता है। आज हम स्व. महाराज माधवराव सिंधिया को भी नमन करते है।
सीएम ने कहा कि, आज शिवपुरी जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। टाइगर फिर से वापस आया है। दो आज आए हैं, तीन और आएंगे। इन टाइगर का स्व. माधव राज सिंधिया जी के जन्मदिन पर पुनर्स्थापन हुआ है। यह साधारण घटना नहीं है। बाघ का आना पर्यावरण की दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही, पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण घटना है। अब शिवपुरी इंटरनेशनल फेम बन गया है। यहां दुनियाभर से पर्यटक टाइगर देखने आएंगे, केवल यहां बाघ नहीं लाए हैं, पूरा टाइगर प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इस क्षेत्र में टाइगर के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सीएम ने कार्यक्रम में कही ये बड़ी बात
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैंने बचपन से बेटियों के साथ अन्याय होते देखा, बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता था। तब मेरे मन में विचार आया कि बेटी को वरदान बनाना है। मैंने संकल्प लिया है कि मप्र की धरती पर अगर बेटी पैदा होगी तो लखपति पैदा होगी। ये धरती वो धरती है जहां कहा गया...यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः देवता वहां कृपा करेंगे जहां मां, बहन और बेटी को इज्जत की नजर से देखा जाएगा। मान और सम्मान की नजर से देखा जाएगा।
हमने पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई ताकि बेटी लखपति बन जाए। आज मध्यप्रदेश में 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। प्रदेश में बेटियों के हित में और भी कई योजनाएं बनीं
मुख्यमंत्री
आज सीएम शिवराज ने कही ये बड़ी बातें
हमने मुख्यमंत्री स्कूटी योजना भी बनाई है, जो बेटियां 12वीं कक्षा की परीक्षा में अपने स्कूल में पहला स्थान हासिल करेंगीं, उन्हें ई-स्कूटी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के 25 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। मार्च-अप्रैल में आवेदन भरे जाएंगे और मई में उनकी जांच होगी। 10 जून से ₹1000 आपके खाते में आना शुरू हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना परिवार में मान सम्मान बढ़ाने और आपकी जिंदगी बदलने की योजना है। मेरी बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाएं बनाकर सचमुच में मेरा जीवन सफल हो गया है।
25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरे जाएंगे। सभी आवेदन, गांव में ही भरे जाएंगे। हमने तय किया है कि हर गांव में लाड़ली बहना सेना बना देंगे और गड़बड़ करने वालों को हथकड़ी लगवाकर जेल में डालेंगे।
दुनिया में जो कहीं नहीं हुआ, वह मप्र की धरती पर हुआ। जिन बहनों की आमदनी ₹ ढाई लाख से कम है, जिनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है। लाड़ली बहना योजना में उन सब बहनों के खाते में हर महीने ₹ 1 हजार डाले जाएंगे।
मेरे मन में बहुत दिन से विचार चल रहा था कि कोई एक ऐसी योजना लाएं, जिससे गरीब बहनें स्वाभिमान के साथ जी सकें, स्वावलंबी हो सकें और उनके हाथ में कुछ पैसा आ सके।
मेरे मन में विचार आता था कि मजदूर बहन को भी बेटा-बेटी के जन्म के बाद आराम मिल जाए। तब हमने प्रसूति सहायता योजना बनाई और तय किया कि बेटा-बेटी के जन्म के पहले बहन को ₹ 4 हजार और बाद में ₹ 12 हजार देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।