शिवराज सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी
शिवराज सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगीSocial Media

MP : शिवराज सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी, 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश : एमपी के मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा- हम अपने किसानों को न्याय देंगे। किसानों की मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य 7275 रूपये पर खरीदी जाएगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, राज्य सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदेगी, इसके लिए सरकार ने किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के लिए तिथि की घोषणा कर दी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी।

CM ने सभी जिलों में तैयारियां शुरू करने के दिए निर्देश-

बता दें, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के लिए प्रति क्विंटल 7275 तय किए गए हैं। 18 जुलाई से इसके लिए प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही किसान रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी जिलों में तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज का ऐलान-

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार ने यह फैसला लिया है कि हम अपने किसानों को न्याय देंगे और उनकी मूंग,न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी। मूंग खरीद के लिए राज्य सरकार 18 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ करने जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय से मीडिया के लिए जारी संदेश में यह बात कही।

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए घोषणा करते हुए CM ने कहा-

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- मध्य प्रदेश में किसानों ने बड़ी मेहनत से ग्रीष्मकालीन मूंग पैदा किया है। मूंग के दाम बाजार में काफी कम है समर्थन मूल्य से और हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, यह किसानों की सरकार है।

दरअसल इस साल मूंग की बोवनी काफी अच्छी हुई, किसान लंबे समय से सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि अधिक उत्पादन के कारण बाजार में भाव समर्थन मूल्य से काफी कम मिल रहा था और खरीफ फसलों की खेती में लगने वाले जरूरी पैसे के लिए किसान मजबूरन अपनी फसल को कम दाम पर बेच रहे थे, इस बीच अब सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co