सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथSocial Media

कर्त्तव्य निर्वाह की प्रेरणा देकर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ

गुरुवार को सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आलोक खरे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। गुरुवार को सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आलोक खरे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि सीजी जान्सन डीईओ स्पोर्ट भोपाल डिस्ट्रिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती शुभिका सहलोत ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। इस दौरान विद्यार्थियों को अच्छी सफलता पाने के लिए अतिथियों द्वारा प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल बैंड के सधे हुए कदमों व धुन द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथि रूप में शामिल राज ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती शुभिका सहलोत ने शाला के मुख्य छात्र प्रतीक सोनी, एवं मुख्य छात्रा पलक वर्मा और तीनों दलों के विभिन्न वर्गों में शामिल जूनियर विंग के छात्र अंश वर्मा और मुख्य नायिका सोनाक्षी को सेशे एवं बैच देकर शपथ दिलाई। अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कर्त्तव्य निर्वाह करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती करूणा बेदरक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों तथा कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा। राज वेदांता स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रेनु सिंह, एडमिन हेड श्रीमती मीनाक्षी जैन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

रियल अचीवर्स बनें स्कूल के विद्यार्थी : शुभिका सहलोत

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती शुभिका सहलोत ने कहा कि रियल अचीवर्स वही होता है, जिन पर कोई रोक टोक नहीं होती फिर भी वह टॉप अंक लेकर आते हैं। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि स्कूल में जब भी पीटीएम होती थी तो टीचर पैरेन्टस से यही कहते थे कि इनका टीवी देखना बंद करवा दें। फ्रेंड से मिलना बंद करवा दें। अपने आप अच्छे अंक लेकर आएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है। अपने सारगर्भित संबोधन में स्कूल डायरेक्टर श्रीमती सहलोत ने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि गांधी कहते थे कि अच्छे लीडर वही होते हैं जो यह नहीं बताते कि हमें क्या करना है। वे हर चीज करके दिखाते हैं। डायरेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे भी गांधी के आदर्शों पर चलते हुए सफलता अर्जित करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co