सीधी : बीजेपी नेता रामसुंदर जयसवाल।
सीधी : बीजेपी नेता रामसुंदर जयसवाल।रवि सोलंकी।

सीधी : बीजेपी नेता ने गांव के एक बुजुर्ग की हड़प ली 3 एकड़ जमीन

मध्य प्रदेश में नेताओं के द्वारा गरीबों का शोषण नित- नये तरीकों से हो रहा है, रामसुंदर जसवाल गांव में झोलाछाप डॉक्टर भी हैं, पीड़ित बुजुर्ग न्याय की उम्मीद लिए दर- दर भटक रहा ...

सीधी, मध्य प्रदेश। सीधी के भाजपा नेताओं में ग्रहण लग गया है या यूं कहें कि भाजपा नेताओं के द्वारा गरीबों के शोषण करने के नित्य नए - नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन आरोपी नेता पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

अभी हाल ही में खाद्यान्न घोटाला मामले को लेकर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को नए सिरे से जांच करने का आदेश दिया है, तो वहीं दूसरा मामला फिर से एक बीजेपी नेता का सामने आ गया है, जहां आरोपी नेता द्वारा गांव के ही गरीब बुजुर्ग व्यक्ति की जमीन हड़प ली गई है।

कांग्रेस भी मौन धारण करके बैठी :

धुँआडोल निवासी बीजेपी नेता रामसुंदर जयसवाल ने गांव के बुजुर्ग की 3 एकड़ जमीन हड़प ली है, आरोप है कि सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त होने के कारण पीड़ित को न्याय नहीं मिल पा रहा है, विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी मौन धारण करके बैठी हुई है, नतीजा यह है कि पीड़ित को महीनों बीतने के बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है।

आखिर यह है पूरा मामला :

मड़वास चौकी अंतर्गत धुआँडोल निवासी भाजपा नेता रामसुंदर जसवाल गांव में झोलाछाप डॉक्टर भी है, आरोप है कि धुंआडोल निवासी बुजुर्ग रामचरित कुशवाहा पिता हीरालाल काछी उम्र 60 साल की तबीयत बीते कोरोनाकाल के पहले खराब चल रही थी, जहां भाजपा नेता तथा झोलाछाप डॉक्टर रामसुंदर जयसवाल के यहां पीड़ित बुजुर्ग उपचार करवाने के लिए गया था, बताया गया कि उपचार करवाने के लिए बुजुर्ग के पास पैसे नहीं थे, तो वही आरोपी डॉक्टर ने जमीन गिरवी रख कर पैसा लाने की सलाह दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपी भाजपा नेता पर विश्वास करते हुए अपनी जमीन गिरवी रखने के लिए राजी हो गया।

गिरवी रखने की बजाय करवा ली गई रजिस्ट्री :

धुँआडोल निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग रामचरित कुशवाहा आरोपी भाजपा नेता तथा झोलाछाप डॉक्टर के पास उपचार करवाने के लिए जमीन गिरवी रखने के लिए राजी हो गया, आरोपी डॉक्टर के द्वारा पीड़ित बुजुर्ग को यह बोल कर सीधी ले आया कि आप की जमीन लिखा पढ़ी के साथ हम गिरवी रखेंगे, जहां आरोपी भाजपा नेता के द्वारा जमीन को गिरवी न रख कर पीड़ित की 3 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करवा ली है। जहां आज पीड़ित बुजुर्ग दर- दर भटक रहा है, लेकिन आरोपी भाजपा नेता पर प्रशासन कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

चौकी से लेकर कलेक्टर तक की गई शिकायत :

पीड़ित बुजुर्ग की मानें तो मड़वास पुलिस चौकी से लेकर कलेक्टर तक को लिखित रूप से शिकायत की गई, लेकिन सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त होने के कारण आरोपी भाजपा नेता पर प्रशासन की भी पूरी मेहरबानी है, पीड़ित बुजुर्ग की मानें तो 3 माह पहले कलेक्टर तथा एसपी ने आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर करने का पीड़ित को आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन आज तक आरोपी भाजपा नेता पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है, जहां आज बुजुर्ग को रहने के लिए घर तक नहीं बचा है, वही आज वह न्याय की उम्मीद लिए दर- दर भटक रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com