तामझाम के साथ फिर हुआ हाईवे निर्माण का भूमि पूजन
तामझाम के साथ फिर हुआ हाईवे निर्माण का भूमि पूजनPrem Gupta

Singrauli : तामझाम के साथ फिर हुआ हाईवे निर्माण का भूमि पूजन

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : सांसद रीती पाठक ने सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के उन्नयन अवसर पर देवसर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथ्य जनसभा को संबोधित किया।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। पहला ठेकेदार काम आधा-अधूरा छोड़ गया। इसलिए अब निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच के उन्नयन कार्य के लिए दूसरी बार 331.16 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। यह सबके प्रयास का परिणाम है तथा सीधी-सिंगरौली के विधायकों द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है। इसलिए अब इस सड़क के काम का दूसरी बार भूमि पूजन किया जा रहा है। सांसद रीती पाठक ने शुक्रवार को सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के उन्नयन अवसर पर देवसर में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथ्य जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। सांसद रीती पाठक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि वो ऐसे नेता हैं, जो जहां रास्ता नहीं रहता वहां रास्ता निकाल देते हैं। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर हमारे सभी विधायक व जिलाध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता चिंतन करते थे और बार-बार ध्यान आकृष्ट कराते थे। मैं नितिन गडकरी जी के साथ 8 बार बैठक कर चुकी। साथ में पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला का भी सहयोग रहा। वे भी दिल्ली पहुंच गडकरी के साथ बैठकर इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रयास करते रहे। सभी के प्रयास से अब सड़क निर्माण के लिए केंद्र से 331.16 करोड़ रूपये की मंजूरी मिली है। अब इस सड़क का काम पूरा होगा।

सांसद ने आगे कहा कि सीधी-सिंगरौली जनता सुख के लिए यह जीवन रेखा है। इस सड़क के पूर्व संविदाकार द्वारा कई लोगों का भुगतान न किए जाने पर सांसद ने कहा कि इस सम्बंध में पूरा प्रयास करूंगी कि सबका भुगतान हो जाये। आज मैं वादा कर रही हूॅ कि लंबित भुगतान हर हाल में कराया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर भी ध्यान दें व जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाउंगी।

सांसद रीती पाठक ने कहा कि आप हमेशा आशीर्वाद देते हैं अगर कहीं त्रुटि हो जाती हैं तो गालियां भी मिलती हैें। इन गालियों को मैं झोली फैलाकर लूंगी। मैं बेईमानी करने वाली इंसान नहीं हूँ जो कहती हूॅ उसे पूरा करने का प्रयास करती हूँ। आमजन के साथ-साथ प्रशासन से भी आग्रह है कि सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो। सांसद ने अंत में सबको वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के आरंभ में में सड़क निर्माण का विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन किया गया व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद सांसद, विधायक गण व दोनों जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष ने कन्या पूजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में एमपीआरडीसी के प्रबंधक भूपेन्द्र द्विवेदी ने स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम आकाश सिंह, एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। समापन का आभार जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय ने व्यक्त किया।

सांसद के प्रयासों की सराहना :

पहम अपनी सांसद रीती पाठक को रेल दीदी बोलते हैं। उन्होंने सीधी-सिंगरौली में रेल लाने का जो बीड़ा उठाया है उसका परिणाम सबके सामने है। भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने भूमि पूजन कार्यक्रम में यह बात कही। सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस ने कहा कि सबसे पहले पुल-पुलियों का निर्माण हो व इसके बाद सड़क का कार्य आरंभ हो। नहीं तो गोपद नदी सहित अन्य पुल-पुलियों पर आये दिन जाम लगा रहता है। चितरंगी विधायक अमर सिंह, देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष सीधी इन्द्रशरण सिंह चौहान, पूर्व ननि अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, भाजपा नेता अमलेश्वर चतुर्वेदी, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य विनोद चौबे, मण्डल अध्यक्ष धु्रवेन्द्र नाथ चौबे ने भी सभा को संबोधित किया।

ये रहे मौजूद :

देवसर में आयोजित एनएच-39 उन्नयन के भूमि पूजन अवसर पर वरिष्ठ व वयोवृद्ध पत्रकार रामलला चतुर्वेदी, पूर्व ननि मेयर प्रेमवती खैरवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, जिला महामंत्री लालपति साकेत, जिला मंत्री विनोद चौबे, प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, पूनम गुप्ता, सांसद पीआरओ अनुराग त्रिपाठी, गोरबी मण्डल अध्यक्ष शारदा प्रसाद शर्मा, सिंगरौली मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र गर्ग बंटी, सुरेश कांत द्विवेदी, राजेश तिवारी रज्जू, मुकेश तिवारी, संदीप शुक्ला, पत्रकार बृजेश चतुर्वेदी खड़ौरा, विनीत द्विवेदी सहित हजारों की तादात में ग्रामीण तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदार देवसर, बरगवां टीआई आरपी सिंह, जियावन टीआई कपूर त्रिपाठी के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

वर्षों बाद फिर भूमि पूजन का औचित्य?

इस हाइवे का निर्माण काफी वर्ष पहले शुरू हुआ पर शासन तथा नेता काम पूरा करा पाने में विफल रहे। इस कारण केवल गहरे गड्ढे बन गई इस सड़क पर वाहन हिचकोले खा रहे हैं। जनता परेशान है पर नेता फिर भूमि पूजन का मोह नहीं छोड़ सके। सवाल है दूसरी बार भूमि पूजन कराने वाले नेता सड़क का निर्माण पूरा करवा पाते हैं या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co