बेटा करता था चोरी, माँ लगाती थी माल को ठिकाने
जबलपुर,मध्यप्रदेश। शातिर नकबजन सहित दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले युवक और उसकी माँ को गढ़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से 4 दोपहिया वाहन, सोने-चांदी के जेवर, एलसीडी टीवी, बर्तन गैस सिलेंडर सहित अन्य सामग्री कीमत करीब 3 लाख रुपए के जप्त किए हैं।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि सूपाताल छुई खदान पहाड़ी के पास शिब्बू मंसूरी नामक व्यक्ति द्वारा सोने-चांदी के जेवर व मोटर साइकिल कम कीमत में बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए शिब्बू उर्फ आसिफ मंसूरी 19 वर्ष निवासी छुई खदान पहाड़ी सूपाताल को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो शिब्बू ने बताया कि उसने आम हिनौता से एक मोटर साइकल हीरो डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एमडी 1525, गोरैयाघाट बरेला से बाइक क्रमांक एमपी 20 एनबी 1738, करमचंद चौक ओमती से एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसक्यू 7757 एवं गुरैयाघाट क्षेत्र से बाइक क्रमांक एमपी 20 एनके 5503 चोरी करना बताया। चोर चोरी के वाहनों की नंबर प्लेट बदल देता था। बताया जाता है कि 21 फरवरी को शातिर चोर शिब्बू देवीनगर में चोरी करने गया था, भागते समय बाउंड़ी से कूद गया, जिसके कारण उसके पैर की हड्डी खिसक गई थी।
सूने मकान को करता था टारगेट
शातिर नकबजन शिब्बू सूने मकान का ताला तोड़कर चंद मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में शिब्बू ने बताया कि उसने देवीनगर छुईखदान में एक सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर घर में रखी आलमारी का ताला तोड़कर सोने की 5 लौंग, 1 मंगलसूत्र, 2 सोने की बाली, 2 कनछडी, चांदी की 10 संतान साते की चूडी, 3 जोड़ी पायल व नगदी चोरी की थी। इसी तरह बेदीनगर सूपाताल के सूने मकान के गेट की सांकल तोड़कर घर में रखी गैस सिलेण्डर की टंकी ए एलसीडी टीवी, पीतल की कसेड़ी 3 नग, एक तांबे की थाली, लोटा, थाली चोरी करना स्वीकार किया।
बेटा चोरी कर लाता था सामान, माँ लगाती थी ठिकाने
शातिर चोर आसिफ मंसूरी की माँ शहनाज उर्फ सन्नो पति शेख अनीस मंसूरी बेटे द्वारा चोरी करके लाए हुए सामान को छिपाकर रख लेती थी। शहनाज सोने-चांदी के जेवर और बर्तन पलंग में छिपाकर रखे हुई थी। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराया हुआ माल बरामद किया है।
मॉर्निंग वॉक पर गये व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत
सिहोरा थानातंर्गत धनगवां बायपास में मॉर्निंग वॉक पर गये एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रौंद दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह मुल्तान कुचबंधिया उम्र 58 वर्ष निवासी धनगंवा ने सूचना दी कि। सुबह लगभग 4 बजे उसका छोटा भाई कल्याण सिंह कुचबंधिया उम्र 50 वर्ष निवासी धनगंवा रोज की तरह घूमने बायपास तरफ गया था। सुबह लगभग 6 बजे वह बायपास तरफ गया देखा कि रोड किनारे लोगों की भीड़ लगी थी। पास जाकर देखा तो उसका छोटा भाई कल्याण रोड किनारे मृत अवस्था में पड़ा था।उसके दोनों पैर के पंजे एवं सिर में चोट थी, खून निकल रहा था। वह अपने भाई को शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गया। जहां डाक्टर ने चैक कर भाई कल्याण सिंह को मृत घोषित कर दिया।
किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसके भाई कल्याण को टक्कर मार दी, जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते अज्ञात वाहन चालक के गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।