कैबिनेट की विशेष बैठक: आज युवाओं के हित में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण फैसले
MP Cabinet Meeting: मंगलवार को हुई बैठक में CM शिवराज ने कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी गई। वहीं बुधवार भी सीएम ने कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है, विशेष बैठक में युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को मिल सकती है मंजूरी
मिली जानकारी के मुताबिक आज बैठक में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना को मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग इसका प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत करेगा।
बता दें, विधानसभा चुनाव से पहले सरकार एमपी के एक-एक वर्ग को साधने की कोशिश में जुट गई है। पहले पेसा एक्ट से जनजातीय वर्ग को साधने के बाद फिर अजा वर्ग को साधने के लिए बड़ी घोषणाएं की। इधर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गेमचेंजर साबित हो रही है, जो कि प्रदेश लोगों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। बहनों को साधने के बाद अब बारी प्रदेश के युवा भाई और भांजों की है।
प्रदेश के ऐसे युवा जो कि हुनरमंद हैं और कुछ करने की चाहत रखते हैं। काम-धंधा सीखकर अपने परिवार का भरण भोषण करना चाहते हैं, उन्हें अपने हुनर को निखारने के लिए सरकार अपने खर्चे पर ट्रेनिंग दिलाएगी। इतना ही नहीं उन्हें हर माह प्रोत्साहन राशि भी देगी। ये राशि भी उसकी योग्यता के हिसाब से 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह तक होगी। इस तरह युवा भाई और भांजे काम भी सीखेंगे और कमाई भी करेंगे। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया है और अब इस पर कैबिनेट की औपचारिक मुहर लगाने की तैयारी है। इस योजना को जून में लांच किया जा सकता है। इसके लिए भी सरकार बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।