प्रदेशभर के थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान: डीजीपी और पुलिस कमिश्नर ने लगाई झाड़ू

मध्यप्रदेश। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान आज सुबह नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में डीजीपी-पुलिस कमिश्नर ने झाड़ू लगाई है।
विशेष सफाई अभियान
विशेष सफाई अभियानSocial Media

हाइलाइट्स :

  • राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वच्छता अभियान

  • आज प्रदेश भर के थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान

  • इस दौरान डीजीपी और पुलिस कमिश्नर ने झाड़ू लगाई

मध्यप्रदेश। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है। ऐसे में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज प्रदेश भर के थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चल रहा है। इस दौरान डीजीपी और पुलिस कमिश्नर ने झाड़ू लगाई है।

डीजीपी सुधीर सक्सेना के साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण ने की सफाई

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना के साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण ने सफाई की। सुबह नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने हाथ में झाड़ू थामा और साफ सफाई की। इस दौरान भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने भी सफाई अभियान में हाथ बंटाया।

पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रदेश के सभी थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए थे। साथ ही अधिकारियों को अपने कार्यालयों को स्वचछता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित करने और कर्मचारियां को साफ सफाई रखने प्रोत्साहित करने को कहा गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश के सभी थाना-चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मंदिरों में साफ-सफाई की जारी है। कल ही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए थे। स्वच्छता अभियान के बाद शिवराज ने कहा था- 22 जनवरी का दिन हमारे देश, हमारी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में पधार रहे हैं। सृष्टि के कण-कण में राम विराजमान हैं। हर मंदिर भगवान का मंदिर है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मंदिर को स्वच्छ करने का आह्वान किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com