मध्यप्रदेश में आज से शुरू होगी सु-राज कॉलोनी योजना, जबलपुर में सीएम करेंगे इस योजना का शुभारंभ
हाइलाइट्स
शिवराज सरकार प्रदेश की जनता को कई विकास कार्यों की दे रही सौगातें
आज फिर जनता को सीएम शिवराज बड़ी सौगात देने वाले हैं।
सीएम आज "सु-राज कॉलोनी योजना" की शुरुआत करेंगे
Su-raj Colony Scheme: एमपी में बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुटी हुई है। ऐसे में शिवराज सरकार प्रदेश की जनता को कई विकास कार्यों की सौगातें दे रही हैं। इसी कड़ी में आज फिर जनता को सीएम शिवराज बड़ी सौगात देने वाले हैं। अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए सीएम आज "सु-राज कॉलोनी योजना" की शुरुआत करेंगे।
सीएम जबलपुर में करेंगे "सु-राज कॉलोनी योजना" का शुभारंभ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 25 अगस्त को शाम 4 बजे जबलपुर में सु-राज कॉलोनी योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के पात्र घोषित होने के बाद वहाँ अधो-संरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा प्रदाय करेंगे।
एक अप्रैल 2020 के बाद अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर आवासहीन तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आवास निर्माण की योजना है। मध्य प्रदेश की 23 हजार एकड़ भूमि को भू-माफियों और अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर गरीबों के लिए सुराज कालोनी बनाई, इसी तरह छह हजार अनधिकृत कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जबलपुर से करेंगे।
बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर दौरे पर रहेंगे। जहां वे दो रोड शो भी करेंगे। राज्य के सभी अवैध कॉलिनियों को वैध करने की पहल आज करने जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में सबसे पहले माता शीतला मंदिर जाकर माई के दर्शन करेंगे। इसके बाद दो विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो होगा। शहीद स्मारक और गोल बाजार में आमसभा को संबोधित करने का भी उनका कार्यक्रम है। सुराज योजना की शुरूआत जबलपुर से करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।